(नई दिल्ली)20दिसंबर,2025.
विजय दिवस के अवसर पर देश की वीर परंपरा और अदम्य साहस को नमन करते हुए राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बीते दिनों राष्ट्रपति भवन में परमवीर दीर्घा का उद्घाटन किया।
इस समारोह में 21 परमवीर चक्र विजेताओं के शहीद परिवारों की उपस्थिति रही।राष्ट्रपति ने स्मृति-चिह्न भेंट कर परिजनों को सम्मानित किया। इस दीर्घा में परमवीर चक्र से सम्मानित देश के सभी 21 वीर सपूतों के चित्र प्रदर्शित किए गए हैं। इस दीर्घा का उद्देश्य देशवासियों, विशेषकर युवाओं को उन राष्ट्रीय नायकों के शौर्य, बलिदान और देशभक्ति से परिचित कराना है, जिन्होंने मातृभूमि की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस अवसर पर परमवीर चक्र विजेता शहीद वीर अब्दुल हमीद के पौत्र जमील आलम भी उपस्थित थे। राष्ट्रपति से सम्मानित होने के बाद उन्होंने कहा कि यह सम्मान केवल उनके परिवार का नहीं, बल्कि पूरे देश की वीर परंपरा का सम्मान है। इस मौके पर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह,चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल अनिल चौहान, थल सेनाध्यक्ष जनरल उपेंद्र द्विवेदी,वायु सेनाध्यक्ष एयर चीफ मार्शल एपी सिंह,नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी सहित कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।(साभार एजेंसी)
