रोहतांग दर्रा सहित लाहाैल की चोटियों पर बर्फबारी

National News

(नई दिल्ली)15दिसंबर,2025.

हिमाचल प्रदेश की ऊंची चोटियों पर लगातार तीसरे दिन बर्फबारी हुई है। सोमवार सुबह 13050 फीट ऊंचे रोहतांग दर्रा सहित लाहौल की ऊंची चोटियों पर हिमपात हुआ है। लाहौल की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से शीतलहर बढ़ गई है। राजधानी शिमला सहित कुल्लू में भी सुबह से हल्के बादल छाए हुए हैं। प्रदेश के किसान व बागवान लंबे समय से अच्छी बारिश के इंतजार में है। मौसम खराब रहने से ठंडक बढ़ गई है।

कहां कितना न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 10.6, सुंदरनगर 6.5, भुंतर 8.0, कल्पा 2.0, धर्मशाला 7.0, ऊना 7.7, नाहन 9.8, पालमपुर 7.0, सोलन 5.0, मनाली 6.9, कांगड़ा 7.3, मंडी 8.1, बिलासुपर 8.5, हमीरपुर 7.4, जुब्बड़हट्टी 9.8, कुफरी 10.6, कुकुमसेरी -5.7, नारकंडा 8.1, रिकांगपिओ 4.5, सेऊबाग 4.6, बरठीं 6.7, पांवटा साहिब 9.0, सराहन 5.3, देहरा गोपीपुर 7.0, ताबो -2.7 व बजाैरा में 8.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। राज्य में अगले 2-3 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे 2-3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आने की संभावना है। वहीं अगले 3-4 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

एक सप्ताह तक ऐसा रहेगा माैसम:
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार आज चंबा, कांगड़ा, कुल्लू व लाहाैल-स्पीति के उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश-बर्फबारी की संभावना है। वहीं 17 दिसंबर को एक एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने के आसार हैं। इसके प्रभाव से 20 और 21 दिसंबर को ऊंचे पहाड़ी इलाकों में कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। सप्ताह के बाकि दिनों में माैसम साफ रहने के आसार हैं। उधर, 15 से 17 दिसंबर तक भाखड़ा बांध (बिलासपुर) के जलाशय क्षेत्र के कुछ हिस्सों और उसके आसपास और बल्ह घाटी (मंडी) के कुछ हिस्सों में सुबह और देर रात के घंटों में घना कोहरा छाए रहने का येलो अलर्ट है।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *