औली के स्कीइंग स्लोप में जमा नाला, हाड़ कंपा देने वाली ठंड

Uttarakhand News

(देहरादून)07दिसंबर,2025

औली क्षेत्र में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। शाम को धूप जाते ही तापमान तेजी से नीचे गिर रहा है, तापमान में इतनी गिरावट हो रही है कि यहां स्कीइंग स्लोप में बहने वाला नाला जम गया है। दरअसल बारिश नहीं होने से क्षेत्र में सूखी ठंड पड़ रही है। रात को भारी मात्रा में पाला गिरकर जमने लगा है। इससे क्षेत्र में सुबह शाम को हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। औली में रात का तापमान माइनेस दो डिग्री तक जा रहा है।

प्रदेशभर में मौसम बदलने की संभावना है। ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। इसके चलते सूखी ठंड से राहत मिल सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार खासकर उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही 3200 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना है।

सात और आठ दिसंबर को मौसम बदलेगा, जिससे पर्वतीय इलाकों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश-बर्फबारी होने से निश्चित तौर से तापमान में गिरावट तो आएगी लेकिन सूखी ठंड से राहत मिलेगी, जो स्वास्थ्य के लिए बेहतर है।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *