“सीएम वात्सल्य योजना”:5177 बच्चों के खातों में भेजे 3 करोड़ रुपये

Uttarakhand News

(देहरादून)18दिसंबर,2025.

महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने सीएम वात्सल्य योजना के तहत कोविड में अपनों को खो चुके राज्य के 5177 बच्चों के खातों में तीन करोड़ नौ लाख रुपये की धनराशि भेजी। अक्तूबर और नवंबर महीने की यह धनराशि डीबीटी के माध्यम से जारी की गई।

यमुना कालोनी कैंप कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में विभागीय मंत्री ने कहा, राज्य में कोविड के दौरान कई बच्चे अपने माता-पिता या फिर दोनों में से किसी एक को खो चुके हैं। राज्य सरकार की ओर से इन बच्चों को मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत हर महीने तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जा रही है।

इसके अलावा मुफ्त पढ़ाई, खाद्यान्न सहित कुछ अन्य सुविधाएं भी जा रही है। अक्तूबर महीने के धनराशि के रूप में 5177 लाभार्थियों को एक करोड़ 55 लाख 31 हजार रुपये एवं नवंबर महीने के लिए 5147 लाभार्थियों को एक करोड़ 54 लाख 41 हजार रुपये की धनराशि जारी की गई है। कार्यक्रम में विभागीय निदेशक बंसी लाल राणा, भाजपा नेता इंदर रावत, सीपीओ अंजना गुप्ता और डिप्टी सीपीओ राजीव नयन आदि मौजूद रहे।

ये होंगे योजना से बाहर:
मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना के तहत लाभार्थी के 21 वर्ष के हो जाने या बालिका लाभार्थियों के विवाह या लाभार्थी के सेवायोजित होने के बाद वह योजना से बाहर हो जाते हैं(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *