(हरिद्वार)28नवंबर,2025.
तीर्थ नगरी हरिद्वार में 2027 में लगने वाले अर्ध कुंभ मेले को कुंभ मेला की तरह मनाया जाएगा। आज हरिद्वार में गंगा के पावन तट पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के तेरह अखाड़े के संतों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सामने इस बात का ऐलान किया।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सभी 13 अखाड़े के महंतों संतो को नमन करते हुए 2027 के अर्ध कुंभ मेला की तरह सभी संतो ने हर हर महादेव के नारे लगाकर स्वागत किया और मुख्यमंत्री को आशीर्वाद दिया।अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज और महामंत्री श्री महंत हरि गिरि महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत करते हैं। यह ऐतिहासिक घोषणा है और हरिद्वार में 2017 लगने वाले कुंभ को भव्यता और दिव्यता से मनाया जाएगा।
आज सभी साधु संतों ने मुख्यमंत्री के सामने कुंभ 2027 के अमृत स्नान की घोषणा भी की। कुंभ की अवधि एक जनवरी से 30 अप्रैल तक रहेगी और पहला स्नान 14 अप्रैल को मकर संक्रांति के दिन शुरू होगा और पहला अमृत स्नान महाशिवरात्रि के दिन होगा और मुख्य स्नान अमृत स्नान मेष संक्रांति 14 अप्रैल को होगा।
