(देहरादून)27नवंबर,2025
उत्तराखंड में विभिन्न विभागों का डाटा अब आसानी से साझा हो सकेगा। इसकी राह आसान बनाने के लिए आईटी विभाग ने उत्तराखंड स्टेट डाटा गवर्नेंस पॉलिसी 2025 का ड्राफ्ट जारी किया है। इस नीति के तहत हर विभाग में मुख्य डाटा अधिकारी नामित होंगे।
इस नीति के तहत मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट डाटा गवर्नेंस काउंसिल गठित होगी, जिसमें प्रमुख सचिव या सचिव आईटी बतौर सदस्य सचिव शामिल होंगे। यह राज्य स्तर के डाटा शेयरिंग संबंधी सभी मामलों पर निर्णय लेगी। प्रमुख सचिव या सचिव आईटी बतौर स्टेट डाटा ऑफिसर नामित होंगे, जो सभी विभागों में नियमों के अनुपालन को सुनिश्चित करेंगे(साभार एजेंसी)
