(देहरादून)22नवंबर,2025.
जौनसार -बावर की बेटी अंकिता शाह और जिज्ञासा तोमर का चयन बीसीसीआई की अंडर-23 महिला टी-20 के लिए हुआ है। दोनों खिलाड़ी उत्तराखंड की टीम की ओर से खेलेंगी।
क्रिकेट के मैदान में अंकिता शाह व जिज्ञासा तोमर लगातार उपलब्धियां हासिल कर रही हैं। इससे पहले दोनों खिलाड़ी अंडर-19 क्रिकेट में खेलते हुए उत्तराखंड को दो बार बीसीसीआई वनडे ट्रॉफी जिताने में सहायक बनी हैं। अंकिता शाह एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं। बल्लेबाज के साथ-साथ ऑफ स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं। जिज्ञासा तोमर मध्यम तेज गेंदबाज हैं। वह बल्लेबाजी में भी लगातार शानदार प्रदर्शन करती रही हैं। जिज्ञासा तोमर मूल रूप से जौनसार बावर के कुईथा गांव की निवासी हैं और अंकिता सेंतोली गांव से हैं।फिलहाल दोनों खिलाड़ी और उनके परिजन डुमेट में निवास कर रहे हैं।(साभार एजेंसी)
