(देहरादून)05नवंबर,2025.
उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने “ड्रग्स-फ्री देवभूमि” अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही करते हुए उत्तर प्रदेश-बॉर्डर स्थित किच्छा क्षेत्र से दो अंतर्राज्यीय नशा तस्करों को 3.008 किलोग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। बरामद अफीम की अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 36 लाख रुपये आंकी गई है। एसटीएफ की इस कार्रवाई से उत्तराखंड में सक्रिय नशे के एक बड़े नेक्सस का भंडाफोड़ हुआ है।
पकड़े गए अभियुक्तों में से एक, सलीम के विरुद्ध यूपी के बरेली जनपद में डकैती और गैंगस्टर एक्ट सहित आईपीसी की कई धाराओं के मामले दर्ज हैं। उसने पूछताछ में बताया कि वह अपने मुकदमों की पैरवी के खर्च के लिए नशे का कारोबार करता है। दोनों तस्कर उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के निवासी हैं, जो लंबे समय से नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त थे और उत्तराखंड के किच्छा, रुद्रपुर और सितारगंज क्षेत्रों में अफीम की सप्लाई कर रहे थे।
एसटीएफ की कुमाऊँ यूनिट और थाना किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में इन तस्करों को मोटरसाइकिल (UK06BE6875) से अफीम की खेप लाते समय पकड़ा गया। पुलिस को संदेह है कि इन तस्करों का एक बड़ा नेटवर्क सक्रिय है, और पूछताछ के दौरान अन्य कई शातिर ड्रग पैडलरों के नाम सामने आए हैं, जिन पर शीघ्र ही कार्यवाही की जाएगी।
श्री भुल्लर ने बताया कि नशे की तस्करी संगठित अपराधियों के लिए बड़े राजस्व स्रोत के रूप में कार्य करती है, जिससे आतंकवाद, हथियार तस्करी और मानव तस्करी जैसे अपराधों को बढ़ावा मिलता है। इसलिए छोटे कारोबारियों के बजाय बड़े तस्करों को निशाना बनाया जा रहा है, ताकि इस अवैध गतिविधि पर सख्ती से अंकुश लगाया जा सके।
