जेवलिन थ्रोअर नीरज पहुंचे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में

National News

(नई दिल्ली)18 सितम्बर,2025.

भारत के स्टार जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के ओलिंपिक चैंपियन अरशद नदीम टोक्यो में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के फाइनल में भिड़ेंगे। दोनों ने क्वालिफिकेशन राउंड में 84.50 मीटर से ज्यादा दूर भाला फेंका और फाइनल में जगह पक्की की।

ग्रुप-ए से नीरज ने अपने पहले ही अटेम्प्ट में 84.85 मीटर दूर भाला फेंका और फाइनल में जगह बना ली। दूसरी ओर ग्रुप-बी से नदीम को अपना बेस्ट थ्रो फेंकने में 3 अटेम्प्ट लग गए। वे शुरुआती 2 प्रयास में 80 मीटर मार्क भी नहीं छू पाए, लेकिन तीसरे अटेम्प्ट में 85.28 मीटर दूर भाला फेंका और फाइनल में जगह पक्की की।

एक अन्य भारतीय सचिन यादव डायरेक्ट क्वालिफिकेशन मार्क तो हासिल नहीं कर सके, लेकिन रैंकिंग के आधार पर फाइनल में क्वालिफाई कर लिया। सचिन ने पहले प्रयास में 80.16 मीटर, दूसरे प्रयास में 83.67 और तीसरे में 82.63 मीटर स्कोर किया।

नीरज चोपड़ा ने पहले ही प्रयास में 84.85 मीटर भाला फेंका।

जूलियन वेबर और एंडरसन पीटर्स भी फाइनल में पहुंचे ग्रुप-बी से ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स (89.53 मीटर), केन्या के जूलियस यीगो (85.96 मीटर), अमेरिका के कर्टिस थॉम्पसन (84.72 मीटर) ने भी क्वालिफिकेशन मार्क पार कर फाइनल में जगह बना ली।

वहीं ग्रुप-ए से नीरज के अलावा जर्मनी के जूलियन वेबर (87.21 मीटर), पोलैंड के डेविड वैगनर (85.67 मीटर) और चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज (84.11 मीटर) ने भी फाइनल में जगह बना ली।

नीरज डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन नीरज और अरशद पेरिस ओलिंपिक के बाद पहली बार किसी चैंपियनशिप में एक साथ हिस्सा ले रहे हैं। फाइनल गुरुवार को खेला जाएगा। नीरज डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं। उन्होंने 2023 में हंगरी में हुई वर्ल्ड चैंपियनशिप में 88.17 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता था। वहीं, अरशद डिफेंडिंग ओलिंपिक चैंपियन हैं। उन्होंने पेरिस ओलिंपिक में 92.97 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड जीता था। तब नीरज ने सिल्वर जीता था।

90 मीटर का बैरियर तोड़ चुके हैं नीरज नीरज पिछले साल तक करियर में कभी 90 मीटर या इससे ऊपर का थ्रो नहीं कर पाए थे। इस साल फरवरी में दोहा डायमंड लीग में पहली बार वे 90 मीटर पार करने में सफल हुए थे। तब उन्होंने 90.23 मीटर का थ्रो फेंका था।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *