हेरोइन तस्कर गिरफ्तार,21लाख का माल बरामद

Uttarakhand News

( पिथौरागढ़ )25अगस्त,2025.

उत्तराखंड राज्य को नशामुक्त बनाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे “ड्रग फ्री देवभूमि” अभियान के अंतर्गत पिथौरागढ़ पुलिस लगातार नशा तस्करों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई कर रही है। एसपी पिथौरागढ़ श्रीमती रेखा यादव द्वारा जनपद पुलिस को सघन चेकिंग अभियान चलाते हुए नशा तस्करों पर कठोर कार्यवाही करने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इन्हीं निर्देशों के अनुपालन में कोतवाली पिथौरागढ़ पुलिस व एसओजी टीम को विगत दिवस बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिसमें एक तस्कर को लगभग 21 लाख की हेरोइन (स्मैक) के साथ गिरफ्तार किया गया।

घटना दिनांक 24 अगस्त 2025 की है। सीओ श्री गोविन्द बल्लभ जोशी के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पिथौरागढ़ श्री ललित मोहन जोशी एवं प्रभारी एसओजी श्री प्रकाश पाण्डेय के नेतृत्व में कोतवाली पुलिस और एसओजी टीम टनकपुर तिराहे से ऐचोली रोड पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक स्विफ्ट कार चालक पुलिस को देखकर घबराहट में वाहन मोड़कर भागने का प्रयास करने लगा। पुलिस को शक होने पर वाहन को रोका गया और तलाशी ली गई, जिसमें चालक के पास से 69.61 ग्राम हेरोइन (स्मैक) बरामद हुई। इस पर पुलिस ने आरोपी सूरज भण्डारी पुत्र श्री नरेन्द्र सिंह भण्डारी निवासी ग्राम सुरौण थाना कनालीछीना जनपद पिथौरागढ़ को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

अभियुक्त के विरुद्ध धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत कोतवाली पिथौरागढ़ में अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपी की कार को भी पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। पुलिस की इस कार्रवाई में बरामद माल में 69.61 ग्राम हेरोइन और 6140 रुपये नकद शामिल हैं, जिनकी अंतर्राष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 21 लाख रुपये आंकी गई है।

इस पूरे अभियान में पुलिस टीम में उ0नि0 जितेन्द्र सौराड़ी (चौकी प्रभारी घाट), का0 उमेश सती, हे0 का0 अशोक बुदियाल, का0 प्रकाश नगरकोटी, का0 गोविन्द रौतेला और का0 सोनू कार्की शामिल रहे।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *