करोड़ों रुपए के अन्तर्राष्ट्रीय पार्सल फ्राड का पर्दाफाश,नाइजीरियाई मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Uttarakhand News

( देहरादून )14अगस्त,2025.

उत्तराखंड एसटीएफ की साइबर क्राइम टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए अंतरराष्ट्रीय साइबर ठगी गिरोह के मास्टरमाइंड को दिल्ली से गिरफ्तार किया। नाइजीरियन नागरिक Colinus Ugochukwu Nwaemuka को बीएनएसएस के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया। यह गिरोह फर्जी अंतरराष्ट्रीय पार्सल और सरकारी अधिकारी बनकर करोड़ों की ठगी को अंजाम देता था।

एसएसपी एसटीएफ श्री नवनीत सिंह के अनुसार, देहरादून निवासी पीड़ित को फेसबुक पर एक महिला ने मित्रता के बाद एम्स्टर्डम की एक प्रतिष्ठित फार्मा कंपनी में सीनियर मैनेजर होने का दावा किया। उसने नकली पार्सल भेजने का बहाना बनाकर कस्टम स्कैनिंग, गोल्ड लाइसेंस, करेंसी कन्वर्ज़न, बीमा, जीएसटी और क्लियरेंस शुल्क के नाम पर ₹24,88,400 वसूले। बाद में फर्जी “राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा” अधिकारी और पुलिसकर्मी बनकर अतिरिक्त ₹4,10,250 वसूले गए। कुल ठगी ₹28,98,650 रही।

साइबर पुलिस ने मोबाइल नंबर, बैंक खातों, सोशल मीडिया चैट, पार्सल ट्रैकिंग डोमेन और अन्य डिजिटल साक्ष्यों का विश्लेषण कर आरोपी को चिह्नित किया। जांच में पता चला कि इन खातों में कुछ ही महीनों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है और देश के कई राज्यों में आरोपी पर साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं।

I4C के मार्गदर्शन में यह उत्तराखंड की साइबर कमांडो टीम की पहली बड़ी सफलता है। जल्द ही राज्य के 70 साइबर कमांडो को और उन्नत प्रशिक्षण दिया जाएगा।

पुलिस ने जनता से अपील की है कि जनता किसी भी लोक-लुभावने ऑफर, फर्जी निवेश स्कीम, सोशल मीडिया पर अंजान दोस्ती, या अज्ञात कॉल के झांसे में न आए। किसी भी संदिग्ध स्थिति में तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें। वित्तीय साइबर अपराध की सूचना तत्काल 1930 नंबर पर दें।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *