( देहरादून )08अगस्त,2025.
उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया ने रफ्तार पकड़ ली है। राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव के लिए 14 अगस्त 2025 की तारीख तय की है। गुरुवार, 7 अगस्त 2025 को इसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है।
राज्य निर्वाचन आयुक्त सुशील कुमार के अनुसार, 11 अगस्त को नामांकन और उनकी जांच होगी। 12 अगस्त को उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। मतदान 14 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक होगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना शुरू होगी। इस प्रक्रिया के साथ ही क्षेत्र पंचायतों में ब्लॉक प्रमुख, उप प्रमुख, और कनिष्ठ उप प्रमुख, तथा जिला पंचायतों में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष के पदों के लिए चुनाव होंगे।
अधिसूचना के साथ ही उत्तराखंड के 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है, जो मतगणना पूरी होने के बाद समाप्त होगी। सभी जिलाधिकारियों ने भी इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। हाल ही में लालकुआं में पंचायत चुनाव परिणामों से जुड़ी एक दुखद घटना, जहां एक युवक ने हार से दुखी होकर आत्महत्या कर ली थी, ने इन चुनावों की गंभीरता को और उजागर किया है।
प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।