(देहरादून)06अगस्त,2025.
उत्तरकाशी जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक स्थित धराली गांव में बादल फटने से उत्पन्न हुई गंभीर प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत, राज्य सरकार ने राहत कार्यों में तेजी लाने के लिए स्वास्थ्य मोर्चे को मजबूत किया है। चिकित्सा शिक्षा निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा तत्काल प्रभाव से विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम को आपदा प्रभावित क्षेत्र में तैनात किया गया है।
जारी कार्यालय आदेश के अनुसार, सर्जरी, ऑर्थोपेडिक और फिजिशियन श्रेणियों के कुल 15 डॉक्टरों को धराली क्षेत्र में चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए नियुक्त किया गया है। सर्जन टीम में डॉ. आर.एस. बिष्ट, डॉ. सुमित, डॉ. गुलशेर, डॉ. अमित और डॉ. वैभव शामिल हैं। ऑर्थो टीम में डॉ. चन्द्रशेखर, डॉ. मानवेन्द्र रावत, डॉ. निशान्त और डॉ. अभिषेक को शामिल किया गया है। फिजिशियन टीम में डॉ. अरुण पाण्डे और डॉ. आदित्य को नियुक्त किया गया है।
चिकित्सकों को तत्काल उत्तरकाशी के लिए प्रस्थान करने के निर्देश निदेशक, चिकित्सा शिक्षा, डॉ. आशुतोष सयाना द्वारा दिए गए हैं। साथ ही सभी संबंधित मेडिकल कॉलेजों और अधिकारियों को तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं। आपदा समन्वय के लिए श्री संदीप राणा (मो. 9456741757) को नियुक्त किया गया है।
सरकार द्वारा उठाया गया यह त्वरित कदम आपदा राहत कार्यों को गति देगा और प्रभावितों को समय पर चिकित्सकीय सहायता मिल सकेगी।