(लखनऊ,UP)05अगस्त,2025.
उ.प्र.में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए वार्डों के पुनर्गठन की प्रक्रिया अंतिम चरण में पहुंच गई है। शहरी क्षेत्रों के विस्तार और कई गांव दूसरी ग्राम पंचायत में शामिल होने के कारण वार्डों की संख्या घट गई है। इस बार ग्राम पंचायत के 4608 वार्ड कम हो जाएंगे।
वार्डों के पुनर्गठन पर जिलों में आपत्तियों के निस्तारण का मंगलवार को अंतिम दिन है। जारी समयसारिणी के अनुसार, 10 अगस्त तक जिलों में वार्डों की सूची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा। पंचायतीराज निदेशालय को जिलों से 12 अगस्त से 16 अगस्त के बीच सूचियां भेजी जाएंगी। यहां बता दें कि पहले ही प्रदेश में 504 ग्राम पंचायतें कम हो चुकी है।
अब 57696 ग्राम पंचायतों में चुनाव होगा। प्रदेश में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत स्तर पर वार्डों के पुनर्गठन का कार्य 18 जुलाई से चल रहा है। प्रदेश में 1000 की जनसंख्या पर नौ वार्ड, 1001 से लेकर 2000 जनसंख्या पर 11 वार्ड, 2001 से लेकर 3000 की जनसंख्या पर 13 वार्ड और 3001 से अधिकतम कितनी भी आबादी होने पर 15 वार्ड बनाए जाते हैं।
क्षेत्र पंचायत में 250 वार्ड और जिला पंचायत के 12 वार्ड कम होंगे। यहां बता दें कि अगले साल मार्च-अप्रैल में पंचायत चुनाव प्रस्तावित हैं। हालांकि, नगर विकास विभाग ने नगर निकायों के सीमा विस्तार पर लगी पाबंदी हटाने का अनुरोध किया है, जिस पर अभी तक कोई निर्णय नहीं होने पर ऊहापोह की स्थिति बनी हुई है। (साभार एजेंसी)