(देहरादून )04अगस्त,2025.
देवभूमि में महिला अपराधों की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस अलर्ट मोड में है। अलग अलग तरीकों से महिला अपराध रोकने के लिए काम किया जा रहा है इसी में एक प्रयास है दूर दराज़ गाँव , पहाड़ और पर्यटक स्थलों पर स्थानीय बालिकाओं और स्टूडेंट्स को अवेयर करना ताकि इन लड़कियों के साथ कोई घटना घटित न हो। मुख्यमंत्री धामी के सख्त निर्देशों के बाद इन जागरूकता अभियान में तेज़ी भी आई है। अब वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह ने सभी अधिनस्थों को अपने-अपने क्षेत्र में जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं व स्कूली छात्राओं को महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों के प्रति सजक करने तथा नये आपराधिक कानूनों में महिला सुरक्षा के प्रति किये गये प्रावधानों की जानकारी देने के लिए आदेश दिया हैं।
स्कूली-छात्राओं को किया जागरूक अधिकारों की दी जानकारी:
इसी कड़ी में स्मार्ट सिटी देहरादून के सभी थाना क्षेत्रो मे पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से महिलाओं तथा बालिकाओं को जागरूक किया जा रहा है। बेहद भीड़भाड़ वाले टूरिस्ट स्पॉट मसूरी में पुलिस ने महात्मा योगेश्वर सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज कुलड़ी मसूरी में स्कूली छात्राओं के बीच पहुँच कर जागरूक किया । पाठशाला पुलिस की थी और स्टूडेंट्स थीं ,बेटियां जहाँ स्कूली छात्राओं को महिलाओं के प्रति हो रहे अपराधों एवं स्ट्रीट क्राइम के संबंध में जानकारी देते हुए जागरूक किया गया। साथ ही नये आपराधिक कानूनों में महिला सुरक्षा के लिए किए गए प्रावधानों तथा उनके अधिकारों की जानकारी दी गई।
नये आपराधिक कानून गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में किया जागरूक:
जागरूकता अभियान के दौरान उपस्थित छात्राओं को किसी भी आकस्मिक स्थिती में स्थानीय थाना पुलिस तथा पुलिस हेल्पलाइन नम्बर 112 के सम्बन्ध में विस्तृत जानकारी दी, साथ ही महिला सुरक्षा के लिए बनाए गए गौरा शक्ति ऐप की महत्ता के विषय में विस्तार पूर्वक जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।इस दौरान महिला सुरक्षा के संबंध में छात्राओं द्वारा पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देते हुए पुलिस द्वारा सभी छात्राओं को स्थानीय पुलिस व पुलिस सहायता नम्बर उपलब्ध कराये गये। महिला सुरक्षा के प्रति जागरूकता हेतु पुलिस द्वारा चलाई जा रही मुहिम को अभिभावकों और छात्र-छात्राओं ने एक प्रभावी कदम बताया है।