उत्तराखंड में हुड़दंगियों पर होगी सख्ती,बड़े DJ पर प्रतिबंध

Uttarakhand News

(देहरादून)26जून,2025.

उत्तराखंड राज्य में 11 जुलाई से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा और मेले के दौरान सरकार उत्पातियों और हुड़दंगियों से सख्ती के साथ निपटेगी। इस दौरान बड़े डीजे के इस्तेमाल पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा।मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने अधिकारियों को यात्रा और मेले के सुरक्षित, व्यवस्थित और सुगम संचालन के लिए सभी स्तर पर जरूरी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश दिए

समीक्षा बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने हिदायत दी कि मेले के आयोजन के लिए पेयजल, शौचालय, साफ-सफाई और पार्किंग संबंधी बुनियादी सुविधाएं जुटाने में किसी भी तरह की लापरवाही बरतने पर जवाबदेह अधिकारियों और कार्यदायी संस्था पर सख्त कार्रवाई होगी। मुख्य सचिव ने कांवड़ यात्रा के दौरान नशे में लिप्त, उत्पात मचाने वालों व हिंसक प्रवृति को बढ़ावा देने वाले तत्वों पर सख्ती करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने नगर निकायों को नियमित साफ-सफाई, शौचालय व पार्किंग, जल संस्थान को पेयजल की निर्बाध आपूर्ति, खाद्य सुरक्षा विभाग को खानपान की चीजों की नियमित देख-रेख और खाद्य आपूर्ति विभाग को खाद्य वस्तुओं को निर्धारित दरों से अधिक बेचे जाने पर लगाम लगाने के निर्देश दिए। बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक वी मुरुगेशन, गढ़वाल मंडलायुक्त विनय शंकर पांडेय, महानिरीक्षक के एस नग्नयाल सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे

कार्यदायी संस्थाओं को दिशा-निर्देश जारी होंगे
मुख्य सचिव ने समय रहते संबंधित कार्यदायी संस्थाओं की बैठक करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी करने को कहा। उन्होंने सिंचाई विभाग को विभिन्न स्नान घाटों और पुलों पर बेहतर साफ-सफाई और जरूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

11 से 23 जुलाई तक चलेगा कावंड़ मेला कांवड़
कांवड़ मेला की अवधि 11 जुलाई से 23 जुलाई तक रहेगी। पंचक अवधि 13 से 17 जुलाई तक। डाक कांवड़ 20 से 23 जुलाई तक तथा जलाभिषेक (श्रावण शिवरात्रि) 23 जुलाई को होगा।

डीएम व एसएसपी ने दिया प्रस्तुतिकरण
बैठक में हरिद्वार के डीएम और एसएसपी ने कांवड़ यात्रा व मेले के सफल संचालन की तैयारियों, यातायात व्यवस्था, पार्किंग, भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक प्रस्तुतिकरण दिया। यातायात के प्रबंधन के लिए विभिन्न रूट, स्थाई- अस्थाई पार्किंग, जिले में आने वाले तथा अन्य जगह जाने वाले वाहनों के अनुरूप रूट डाइवर्जन प्लान के बारे में बताया। कहा कि कावंड़ मेला क्षेत्र को 16 सुपर जोन, 37 जोन और 134 सेक्टर में विभाजित किया गया है।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *