उत्तराखंड के नर्सिंग कॉलेजों को मिले 26 नर्सिंग ट्यूटर

Uttarakhand News

(देहरादून)01जून,2025.

उत्तराखंड सरकार ने राज्य के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को दूर करने की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 26 नर्सिंग ट्यूटरों की नियुक्ति कर दी है। राज्य चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के माध्यम से चयनित इन नर्सिंग ट्यूटरों को प्रदेश के आठ राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में प्रथम तैनाती दी गई है। इससे नर्सिंग कॉलेजों में शैक्षणिक गतिविधियों में तेजी आएगी और छात्र-छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा व प्रशिक्षण मिलेगा।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि नर्सिंग ट्यूटरों की नियुक्ति से नर्सिंग कॉलेजों में फैकल्टी की कमी दूर होगी और शिक्षा व्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि सरकार मेडिकल कॉलेजों के साथ-साथ नर्सिंग कॉलेजों में भी सुविधाएं बढ़ा रही है और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।

डॉ. रावत ने सभी नवनियुक्त ट्यूटरों को बधाई देते हुए आशा जताई कि वे अपने समर्पण और सेवा से प्रदेश की नर्सिंग शिक्षा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार राज्य में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इन 26 नर्सिंग ट्यूटरों की नियुक्ति अल्मोड़ा, बाजपुर, चमोली, चम्पावत, देहरादून, हल्द्वानी, पिथौरागढ़ और टिहरी के राजकीय नर्सिंग कॉलेजों में की गई है। चयनित अभ्यर्थियों में प्रमुख नाम हैं – किरन (अल्मोड़ा), स्वेता, सुरभी नेगी, राहुल राणा, ज्योति भनारी, अनुज कुमार, सुधांशु पटेल (बाजपुर), अंकित तिवारी, अभिषेक नेगी (चमोली), सौरभ कुमार, दिव्या चौहान, धीरेंद्र सिंह पंवार, रोहित सिंह, सुरिचा, मोहम्मद शहजाद, मानसी चौहान, नरेंद्र दत्त रतूड़ी (चम्पावत), एकता उपाध्याय, मानसी दबोला, अंजली डिमरी, संदीप सिंह नेगी, दिग्विजय सिंह कठैत, प्रशांत रावत (देहरादून), हेमलता (हल्द्वानी), रश्मि कन्याल (पिथौरागढ़) और जयदीप सिंह गुसाईं (टिहरी)।

डॉ. रावत ने कहा कि इन नियुक्तियों से नर्सिंग छात्रों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा और चिकित्सा शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *