मुख्यमंत्री धामी ने किया हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण

Uttarakhand News

(देहरादून)12मई,2025.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने छावनी परिषद कार्यालय,गढ़ीकैंट के निकट आयोजित समारोह में हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल का लोकार्पण किया। यह भवन ₹12.51 करोड़ की लागत से एमडीडीए द्वारा निर्मित किया गया है। मुख्यमंत्री ने इसे आमजन को उचित दर पर उपलब्ध कराने के लिए संचालन हेतु एसओपी तैयार करने के निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने स्व. हरबंस कपूर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका जीवन जनसेवा और विकास को समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि यह भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है और स्थानीय व आसपास के लोगों के सामाजिक आयोजनों के लिए एक प्रमुख केंद्र के रूप में कार्य करेगा।

मुख्यमंत्री ने भारतीय सेना की वीरता का उल्लेख करते हुए हाल ही में हुए पहलगाम आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई कार्रवाई को साहस और पराक्रम का प्रतीक बताया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद पर कड़े कदम उठाने की नीति को सराहा।

राज्य में सरकारी नौकरियों को लेकर उन्होंने बताया कि बीते तीन वर्षों में 23 हजार से अधिक सरकारी नियुक्तियाँ की गई हैं और आगे भी यह सिलसिला जारी रहेगा। उन्होंने समान नागरिक संहिता लागू करने और देवभूमि की सांस्कृतिक पहचान को बचाए रखने के लिए राज्य सरकार द्वारा लिए गए निर्णयों को ऐतिहासिक बताया।

देहरादून शहर के विकास पर बोलते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि 1400 करोड़ रुपये की लागत से अनेक विकास योजनाएं चल रही हैं, जिनमें ट्रैफिक और पार्किंग समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए योजनाबद्ध कार्य किए जा रहे हैं। रिस्पना और बिंदाल नदियों पर एलिवेटेड रोड निर्माण की योजना तैयार की गई है, जिससे आवागमन सुगम होगा और शहर में जाम की समस्या का समाधान होगा। उन्होंने कहा कि देहरादून को ऐसा आधुनिक, पर्यावरण अनुकूल और नागरिक सुविधाओं से युक्त शहर बनाया जाएगा जो पूरे देश में उदाहरण बने।

मुख्यमंत्री ने चारधाम यात्रा की व्यवस्था पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा, सुविधा और सुचारु यात्रा संचालन के लिए पूरी तरह संकल्पित है। इस पवित्र यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित रूप देने के लिए सरकार की ओर से लगातार निगरानी और तैयारियां की जा रही हैं।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि सेना से लेकर समाज तक हर वर्ग के लिए सकारात्मक कार्य हो रहे हैं। शहीद जवानों के परिजनों को मिलने वाली सहायता राशि और सम्मान राशि में वृद्धि मुख्यमंत्री की संवेदनशील सोच को दर्शाती है।

एमडीडीए के वी.सी. श्री बंशीधर तिवारी ने जानकारी दी कि हरबंश कपूर मेमोरियल कम्युनिटी हॉल को डेढ़ वर्ष में गुणवत्ता के साथ तैयार किया गया है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर तय समय में इसका निर्माण कार्य पूर्ण किया गया, और इसी मॉडल को अन्य स्थानों पर भी लागू किया जा रहा है।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, ब्रिगेडियर आर.एस. थापा, महानगर भाजपा अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, नेहा जोशी सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *