(देहरादून)02मई,2025.
मौसम ने करवट बदली और चमोली जिले के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश हुई। इससे मौसम में ठंडक आ गई है। बदरीनाथ धाम की ऊंची चोटियों के साथ ही हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी, रुद्रनाथ, लाल माटी के साथ ही नीती व माणा घाटी की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई। गोपेश्वर, पोखरी, नंदप्रयाग, नंदानगर क्षेत्र में ठंडी हवाएं चलीं।
मौसम खराब होने के कारण हेमकुंड साहिब के आस्था पथ से बर्फ हटाने का काम भी प्रभावित हुआ। गुरुवार को सेना के जवान सुबह से बर्फ हटाने के काम में जुटे थे, लेकिन दोपहर बाद मौसम खराब होने के कारण काम रोकना पड़ा। गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि शुक्रवार को मौसम सामान्य होने के बाद फिर से बर्फ हटाने का काम शुरू होगा।
केदारनाथ में भी बर्फबारी:
वहीं केदारनाथ में बारिश, ओलावृष्टि और बर्फ की फुंआरों के बीच ठंड बढ़ गई है। देर शाम धाम में तापमान 2 डिग्री सेल्सियश दर्ज किया गया। इधर, जिला मुख्यालय रुद्रप्रयाग सहित जनपद के अन्य क्षेत्रों में अपराह्न बाद कहीं गरज के साथ बौंछारें व ओलावृष्टि हुई। गुरुवार को सुबह से ही केदारनाथ में हल्के बादलों के बीच धूप खिली रही। पूर्वान्ह 11 बजे तक मौसम ठीक रहा, इसके बाद यहां घने बादल छाने लगे और अपराह्न तक रुक-रुककर कई बार हल्की बूंदाबांदी होती रही।
अपराह्न बाद यहां ओलावृष्टि भी हुई और इसके बाद बारिश के साथ बर्फ की फुंआरें भी गिरी। खराब मौसम के कारण केदारनाथ में ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ में पुनर्निर्माण कार्य कर रहे वुड स्टोन कंस्ट्रक्शन कंपनी के टीम प्रभारी सेवानिवृत्त कैप्टर सोबन सिंह बिष्ट ने बताया कि शाम साढ़े सात बजे केदारनाथ में दो डिग्री तापमान दर्ज किया गया। उन्होंने बताया कि पूर्वान्ह के बाद खराब मौसम के कारण ठंड बढ़ गई है। शाम को केदारनाथ के ऊपरी तरफ चोराबाड़ी और वासुकीताल क्षेत्र में भी अच्छी बर्फबारी भी हुई। इधर, शाम पांच बजे के बाद रुद्रप्रयाग सहित अन्य निचले इलाकों में ओलावृष्टि के साथ बारिश की बौंछारें भी गिरी।(साभार एजेंसी)