(नैनीताल)28अप्रैल,2025.
मुख्यमंत्री घोषणा के तहत शहर की महत्वाकांक्षी योजना रिंग रोड को जल्द पंख लगने की उम्मीद जताई जा रही है। रिंग रोड को लेकर पीडब्लूडी से लेकर शासन स्तर तक कार्रवाई तेज हो गई है। शहर के चारों ओर बनने वाले करीब 45 किलोमीटर की रिंग रोड परियोजना के लिए डिजाइन तैयार करने के बाद लोनिवि ने सर्वे का कार्य पूरा कर लिया है।रिंग रोड को लेकर जनप्रतिनिधियों से रायशुमारी भी शुरू कर दी गई है।पीडब्ल्यूडी ने रिंग रोड को लेकर विकल्प भी तैयार कर लिया है।
अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रत्यूष सिंह ने बताया कि रिंग रोड की कवायद तेज हो चुकी है। सर्व का कार्य पूरा हो चुका है। जहां भाखड़ा पुल से रामपुर रोड बेलबाबा मंदिर तक फॉरेस्ट लैंड होने के चलते तकनीकी दिक्कत आ रही है।इसको लेकर वन विभाग और शासन स्तर पर निस्तारण की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रिंग रोड क्षेत्र अंतर्गत करीब 25 हेक्टेयर भूमि फॉरेस्ट लैंड की जद्द में आ रहा है जिसमें सैकड़ों की संख्या में पेड़ भी आ रहे हैं। भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई विभाग के स्तर से होनी है।
उन्होंने बताया कि रिंग रोड, हल्द्वानी की महत्वाकांक्षी परियोजना है। परियोजना के बन जाने से नैनीताल, कैंचीधाम के साथ-साथ कुमाऊं के पहाड़ों को जाने वाले लोगों को जाम से गुजरना नहीं पड़ेगा।इस परियोजना का उद्देश्य शहर में ट्रैफिक की समस्या को हल करना है जो कि तंग सड़कों और बढ़ते वाहनों के कारण होती है। इस परियोजना से किसानों और स्थानीय निवासियों के बीच अपनी जमीन और घरों के नुकसान को लेकर चिंता है।लेकिन इस पर भी शासन स्तर से मुआवजा देने की भी कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब कि वर्ष 2018 में तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हल्द्वानी दौरे पर रिंग रोड की घोषणा की थी। सात साल बाद रिंग रोड परियोजना को आगे बढ़ाने के लिए भूमि का सर्वे कार्य पूरा कर लिया गया गया है। अब पीडब्ल्यूडी विभाग डीपीआर तैयार करने में जुटा है।जिससे कि लोगों को रिंग रोड परियोजना का लाभ मिल सके(साभार एजेंसी)