(चमोली)10नवंबर,2025.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड राज्य स्थापना की रजत जयंती पर गैरसैंण (भराड़ीसैंण) में आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। उन्होंने राज्य आंदोलन के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर आंदोलनकारियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने जनपद की 142.25 करोड़ रुपये की 60 विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उत्तराखण्ड को 8,200 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात और विकास के नए लक्ष्य दिए गए हैं। राज्य सरकार उत्तराखण्ड को विश्व की आध्यात्मिक राजधानी बनाने की दिशा में कार्य कर रही है।
उन्होंने बताया कि राज्य में भू-कानून, नकल विरोधी कानून और पारदर्शी भर्ती प्रणाली लागू की गई है। बेरोजगारी में कमी आई है और राज्य कई राष्ट्रीय सूचकांकों में अग्रणी है। गैरसैंण और आसपास के क्षेत्रों को स्मार्ट सिटी की तर्ज पर विकसित करने तथा चौखुटिया, ज्योतिर्मठ और घनशाली को उड़ान योजना से जोड़ने की घोषणा की गई।
कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ.धन सिंह रावत,विधायकगण, जिला अधिकारी,पुलिस अधीक्षक, स्थानीय प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
