( रुद्रप्रयाग)01सितम्बर,2025.
उत्तराखंड में भारी बारिश का कहर लगातार जारी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पांच जिलों—रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी—में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। लगातार बिगड़ते मौसम को देखते हुए जिला प्रशासन ने केदारनाथ यात्रा को 1 सितम्बर से 3 सितम्बर तक अस्थायी रूप से स्थगित करने का बड़ा निर्णय लिया है। यह कदम यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।
यात्रा स्थगित, सुरक्षा पर फोकस:
रुद्रप्रयाग में पिछले कई दिनों से भारी बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार अगले तीन दिन और बारिश की संभावना है। इसी को ध्यान में रखते हुए डीएम प्रतीक जैन ने यात्रा रोकने का आदेश जारी किया। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत में यात्रियों की जान से खिलवाड़ नहीं किया जा सकता।
प्रशासन सतर्क, विभागों को अलर्ट:
डीएम ने सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रहने और आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। अपर जिलाधिकारी श्याम सिंह राणा ने भी स्पष्ट किया कि निर्णय केवल और केवल श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
श्रद्धालुओं से अपील
जिलाधिकारी ने केदारनाथ धाम आने वाले श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे फिलहाल अपनी यात्रा स्थगित करें और घरों में सुरक्षित रहें। जो यात्री पहले से यात्रा पर हैं, उन्हें प्रशासन द्वारा सुरक्षित स्थानों पर ठहराया जा रहा है। साथ ही सभी से अपील की गई है कि वे प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।
भारी बारिश से हादसे भी जारी:
सोमवार सुबह रुद्रप्रयाग जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। सोनप्रयाग से गौरीकुंड जा रही एक बोलेरो गाड़ी पर अचानक पहाड़ी से पत्थर गिर पड़े।
हादसे में दो यात्रियों की मौत हो गई।
तीन यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से दो की हालत गंभीर है।सभी यात्री केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए जा रहे थे।
यात्रा कब होगी बहाल?
प्रशासन का कहना है कि मौसम सामान्य होने और सुरक्षा सुनिश्चित होने के बाद ही यात्रा बहाल की जाएगी। फिलहाल 3 सितम्बर तक यात्रा स्थगित रहेगी, आगे की स्थिति मौसम के रुख पर निर्भर करेगी।
