सरकारी स्कूल में बनी अवैध मजार,की गई ध्वस्त

Uttarakhand News

(नैनीताल)08अगस्त,2025.

नैनीताल जिले में कॉर्बेट सिटी रामनगर में ढेला क्षेत्र के सरकारी विद्यालय के मैदान में बनी अवैध मजार को आज धामी सरकार के बुल्डोजर ने ध्वस्त कर दिया।मजार में किसी तरह के कोई अवशेष आदि नहीं मिले।

जानकारी के मुताबिक उक्त अवैध मजार की शिकायत जिला प्रशासन को दी गई थी। प्रशासन ने पहले इसका सर्वे किया और उसके बाद खंड शिक्षा अधिकारी का जवाब तलब किया।

एसडीएम प्रमोद कुमार ने बताया कि उक्त अवैध संरचना को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा आपत्तियां की गई थी। राजकीय इंटर कॉलेज ढेला में बनी उक्त धार्मिक संरचना को लेकर ये भी कहा जा रहा था कि यहां पढ़ने वाले बच्चों में इसका गलत असर पड़ रहा है।

उन्होंने बताया कि शिक्षा विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों के अनुरोध पर उक्त धार्मिक संरचना को आज हटा दिया गया।

उल्लेखनीय है कि रामनगर क्षेत्र में धामी सरकार के बुल्डोजर ने करीब 20 अवैध मजारों को हटाया है। इनमें कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बनी अवैध मजारे भी शामिल है।
उत्तराखंड की धामी सरकार ने अब तक 543 ऐसी अवैध मजारे हटा चुकी है जबकि 42 अन्य धार्मिक संरचनाएं भी हटाई गई है।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *