युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करते नकल गिरोह का पर्दाफाश

Uttarakhand News

(नैनीताल )04अगस्त,2025.

उत्तराखंड पुलिस ने नकल माफिया के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए हल्द्वानी शहर में सक्रिय एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई में गैंग लीडर सहित 09 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। नकल विरोधी कानून के प्रभावी क्रियान्वयन और पारदर्शी परीक्षा प्रणाली के तहत की गई इस कार्यवाही की सराहना करते हुए एसएसपी नैनीताल द्वारा पूरी पुलिस टीम को ₹2500 नकद इनाम देने की घोषणा की गई है।

हल्द्वानी के टीपीनगर स्थित होटल जलविक के कमरे नंबर 103 में छापा मारकर गिरफ्तार किए गए इन आरोपियों के पास से दो लैपटॉप, एक वाईफाई डोंगल, चार्जर और 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। जांच में पता चला कि ये गिरोह आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं, विशेषकर 06 अगस्त 2025 से आयोजित एसएससी परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों से चार-चार लाख रुपये लेकर रिमोट डेस्कटॉप टूल्स (AnyDesk, Ammy Admin) के माध्यम से नकल कराने की योजना बना रहा था।

पूछताछ में यह भी सामने आया कि गिरोह के सदस्य पहले से एक-दूसरे को जानते थे और आर्थिक तंगी के चलते उन्होंने यह अपराध योजना बनाई। गिरोह के दो सरगना – सुनील कुमार और परविंदर कुमार ने ज्ञानकोश डिजिटल लाइब्रेरी, मानपुर पश्चिम को लीज पर लेकर इसे नकल कराने का अड्डा बनाया था। अन्य गिरफ्तार अभियुक्तों में रमाकांत शर्मा, अभिषेक कुमार, विशाल गिरी, आफताब खान, अरुण कुमार, शिव सिंह और जसवीर सिंह शामिल हैं। कई अभियुक्तों के खिलाफ पहले से धोखाधड़ी और जालसाजी के मुकदमे दर्ज हैं।

इस अभियान का नेतृत्व प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार यादव ने किया, जिसमें एसओजी प्रभारी संजीत राठौड़ सहित कुल 18 पुलिसकर्मी शामिल रहे।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *