एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स ने किया,92 लाख की हेरोइन बरामद

Uttarakhand News

(देहरादून)03अगस्त,2025..

STF उत्तराखण्ड की एंटी नार्कोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) द्वारा ड्रग्स माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नशा तस्करों पर एक और कड़ा प्रहार किया गया है। जनपद चंपावत के थाना बनबसा क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए टीम ने एक शातिर तस्कर को गिरफ्तार किया है।

STF की कुमाऊं यूनिट, रुद्रपुर तथा थाना बनबसा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में धनुष पुल चौकी के पास से 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अनुमानित अंतरराष्ट्रीय बाजार कीमत लगभग 92 लाख रुपये बताई जा रही है।

यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत भुल्लर द्वारा चलाए जा रहे ड्रग्स फ्री देवभूमि अभियान के अंतर्गत की गई। अभियान को अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर सिंह, सीओ श्री आर.बी. चमोला के पर्यवेक्षण में तथा प्रभारी निरीक्षक STF पावन स्वरुप के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान शकुर अहमद, पुत्र स्व. अलानूर, निवासी अब्बास नगर, वार्ड नंबर-12, थाना बहेड़ी, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश, उम्र 54 वर्ष के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह यह हेरोइन बरेली के अरबाज नामक व्यक्ति से लेकर आया था, जिसे नेपाल बॉर्डर पर एक व्यक्ति को सौंपना था।

STF द्वारा की गई पूछताछ में अन्य कई ड्रग्स तस्करों के नाम सामने आए हैं, जिन पर अलग से कार्रवाई की जाएगी। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है।

अभियुक्त के पास से बरामद माल में 309.96 ग्राम अवैध हेरोइन के साथ एक मोटरसाइकिल (UP 26 DU 9608) भी शामिल है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF श्री नवनीत भुल्लर ने पुनः जनता से अपील की है कि वे नशे से दूर रहें और किसी भी प्रकार के लालच में आकर नशा तस्करी जैसे अपराध में संलिप्त न हों।

उन्होंने नशा तस्करी की जानकारी देने हेतु निम्न STF संपर्क नंबर भी साझा किए हैं: 0135-2656202 9412029536

जनवरी 2025 से अब तक ANTF कुमाऊं यूनिट द्वारा की गई बरामदगी का विवरण:

  • चरस –10 किलो 753 ग्राम • हेरोइन –01 किलो 203.46 ग्राम • MDMA – 7.41 ग्राम • अफीम – 02 किलो 513 ग्राम
Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *