30जून को दिल्ली से रवाना होगा कैलाश यात्रियों का पहला दल

Uttarakhand News

( पिथौरागढ़ )23जून,2025.

आखिरकार पांच साल बाद शिव भक्त फिर से अपने आराध्य के वास स्थल कैलाश मानसरोवर के दर्शन कर सकेंगे। 30 जून को यात्रा दिल्ली से शुरू होगी। आईटीबीपी की निगरानी में यात्रा संचालित होगी। पिथौरागढ़ जिला प्रशासन ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है। इस बार यात्री लिपुलेख तक वाहनों से पहुंचेंगे। इसके बाद तिब्बत में प्रवेश करेंगे।

कैलाश मानसरोवर यात्रा की तैयारियों को लेकर डीएम की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में बैठक हुई। डीएम ने कहा कि यात्रा का रोडमैप तैयार कर लिया गया है। पांच साल बाद फिर से शुरू हो रही यह यात्रा सीमांत जिले के लिए महत्वपूर्ण है। इसे यादगार बनाना होगा।

कहा कि इस बार यात्री लिपुलेख तक वाहनों से पहुंचेंगे। 30 जून को यात्रा दिल्ली से शुरू होगी जो इसी दिन शाम टनकपुर पहुंचेगी। आईटीबीपी की निगरानी में यात्रा होगी। पांच जुलाई को यात्री धारचूला पहुंचेगे। अगले दिन गुंजी के लिए रवाना होंगे। यहां यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। गुंजी में दो दिन विश्राम के दौरान वे आदि कैलाश के दर्शन भी करेंगे। इसके बाद यात्री नाभीढांग पहुंचेंगे। यहां यात्रियों का अक्लीमेटाइजेशन और स्वास्थ्य परीक्षण होगा। इसके बाद वे लिपुलेख के लिए रवाना हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कैलाश मानसरोवर यात्रा पूरी कर यात्री बूंदी में विश्राम करेंगे। अगले दिन डीडीहाट, थल होते हुए चौकोड़ी पहुंचेंगे। यहां विश्राम के बाद यात्रियों को पाताल भुवनेश्वर, हाट कालिका, जागेश्वर धाम के भी दर्शन कराए जाएंगे। इसके बाद यात्री अल्मोड़ा होते हुए कैंचीधाम दर्शन कर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। बैठक में केएमवीएन, सेना, आईटीबीपी, एसएसबी, बीआरओ और राजस्व विभाग के अधिकारी शामिल रहे।संवाद

एक दल में होंगे 50 यात्री
डीएम ने बताया कि एक दल में 50 यात्री शामिल होंगे। यात्रा के लिए केएमवीएन ने 13 वाहनों की व्यवस्था की है। दो वाहन रिजर्व में रखे जाएंगे। उन्होंने सेना, बीआरओ को यात्रा मार्ग दुरुस्त रखने के साथ एसडीएम मनजीत सिंह को यात्रा के दौरान संचार सुविधा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं।

गुंजी में मिलेगी बेस अस्पताल की तरह सुविधाएं
जिलाधिकारी ने बताया कि गुंजी में कैलाश मानसरोवर यात्रियों का स्वास्थ्य परीक्षण होगा। यात्रा अवधि में यहां एक फिजिशियन की तैनाती के साथ ही बेस अस्पताल की तरह अन्य स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध होंगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को इसकी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए हैं (साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *