08 देशों के राजदूतों व आमजन ने किया योगाभ्यास

Uttarakhand News

(गैरसैंण,चमोली)21जून,2025.

11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर उत्तराखंड के भराडीसैंण स्थित विधानसभा परिसर एक अनूठे और भव्य योगाभ्यास कार्यक्रम का साक्षी बना। इस वर्ष की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” पर आधारित इस आयोजन में मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ,8 देशों के राजदूतों और बड़ी संख्या में आमजन मानस सहित एक हजार से अधिक लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस कार्यक्रम को अत्यंत व्यापक और भव्य रूप से मनाया गया।यह आयोजन दर्शाता है कि योग की शक्ति और चमत्कार को अब केवल भारत ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया ने मान्यता दी है।

इस विशेष अवसर पर, योग प्रशिक्षकों ने सभी उपस्थितजनों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया, जिससे सभी ने योग के गहरे लाभों का अनुभव किया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उपस्थितजनों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि योग भारत की अत्यंत प्राचीन और अमूल्य विरासत है, जिसने पीढ़ी दर पीढ़ी मानव मात्र को स्वस्थ और संतुलित जीवन का मार्ग दिखाया है। मुख्यमंत्री ने योग के शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि नियमित योगाभ्यास से न केवल शरीर मजबूत और निरोगी बनता है, बल्कि मन शांत होता है और आत्मा भी निर्मल होती है।

इस बात पर विशेष जोर दिया कि योग को केवल कुछ शारीरिक आसनों तक सीमित न समझा जाए, बल्कि इसे अपनी सोच, व्यवहार और जीवनशैली का एक अभिन्न अंग बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि निरोगी शरीर और एक संतुलित, आनंदमय जीवन के लिए योग वास्तव में प्रकृति और हमारी संस्कृति द्वारा दिया गया एक अमिट उपहार है।भराडीसैंण में आयोजित यह भव्य कार्यक्रम अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की वैश्विक भावना के अनुरूप था, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने मिलकर योग के माध्यम से स्वास्थ्य, शांति और वैश्विक सौहार्द का संदेश दिया।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *