साइबर क्राइम टीम को बड़ी सफलता,दून इंटरनेशनल स्कूल “SchoolPad” हैकिंग-ठगी का खुलासा

Uttarakhand News

( देहरादून ) 09अगस्त,2025.

उत्तराखण्ड — एसटीएफ उत्तराखण्ड की साइबर क्राइम टीम ने दून इंटरनेशनल स्कूल (D.I.S) के ऑनलाइन प्लेटफॉर्म “SchoolPad” हैकिंग एवं ठगी के मामले का महज कुछ ही दिनों में खुलासा कर दिया। टीम ने बरेली (उत्तर प्रदेश) से 3 मुख्य आरोपियों — मोहम्मद रिजवान, सुदामा दिवाकर और मोहम्मद फ़राज़ — को गिरफ्तार किया है।

अभियुक्तों ने फर्जी “SchoolPad” इंटरफेस बनाकर असली प्लेटफॉर्म में अनधिकृत प्रवेश किया, तीनों शाखाओं (सिटी कैंपस, रिवरसाइड और मोहाली) के विद्यार्थियों का डेटा चुराया और अभिभावकों को ₹4,990/- एआई सक्षम रोबोटिक्स लैब शुल्क के नाम पर व्हाट्सऐप संदेश भेजकर धोखे में डाला। संदेश को इस तरह डिजाइन किया गया था कि वह स्कूल की आधिकारिक सूचना लगे।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसटीएफ के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक श्री स्वप्न किशोर, पुलिस उपाधीक्षक श्री अंकुश मिश्रा और निरीक्षक श्री विकास भारद्वाज की टीम ने तकनीकी व डिजिटल साक्ष्यों के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों आरोपियों को बरेली से दबोचा। जांच में सामने आया कि इन खातों में कुछ ही महीनों में करोड़ों रुपये का लेन-देन हुआ है और अभियुक्तों के खिलाफ देश के कई राज्यों में साइबर अपराध के मामले दर्ज हैं।

कार्रवाई में पुलिस ने 04 मोबाइल फोन, 02 बैंक पासबुक और 03 सिम कार्ड बरामद किए।

पुलिस टीम :निरीक्षक श्री विकास भारद्वाज, उपनिरीक्षक श्री राजीव सेमवाल, अपर उपनिरीक्षक श्री सुरेश कुमार, कानि. श्री शादाब अली, कानि. श्री पवन पुण्डीर।

एसएसपी एसटीएफ ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि जनता किसी भी फर्जी वेबसाइट, निवेश ऑफर, ऑनलाइन जॉब, टिकट बुकिंग या लोकलुभावने अवसर के प्रलोभन में न आए। संदेह होने पर तुरंत निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन से संपर्क करें और वित्तीय साइबर अपराध की स्थिति में हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *