(देहरादून)24मार्च,2025.
उत्तराखंड में पहली बार जूडो फेडरेशन ऑफ इंडिया (जेएफआई) की ओर से जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। चैंपियनशिप 28 से 31 मार्च तक मसूरी रोड स्थित पेस्टल वीड स्कूल में होगी, जिसमें देशभर के करीब 700 खिलाड़ी प्रतिभा दिखाएंगे।
इससे पहले 26 मार्च से नेशनल डिप्लोमा इन ऑफिसिएटिंग का आयोजन होगा। जूडो एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के सचिव सतीश शर्मा और पेस्टल वीड स्कूल के चेयरमैन डॉ. प्रेम कश्यप ने कहा कि राष्ट्रीय खेलों के बाद जूनियर नेशनल जूडो चैंपियनशिप का उत्तराखंड में होना प्रदेश के लिए बड़ी उपलब्धि है। यह आयोजन प्रदेश में खेलों के विकास को बढ़ावा देगा। बताया कि प्रतियोगिता में उत्तराखंड के 10 महिला और 10 पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे।
शर्मा ने बताया, नेशनल डिप्लोमा इन ऑफिसिएटिंग में देशभर के जूडो प्रशिक्षक, विशेषज्ञ भाग लेंगे। उनके लिए लिखित परीक्षा, बुनियादी अंग्रेजी वार्तालाप (बेसिक इंग्लिश कन्वरसेशन), प्रशिक्षकों के लिए रैफरिंग और जजिंग के ट्रायल होंगे। इसके बाद तीन दिवसीय जूडो चैंपियनशिप का आयोजन किया जाएगा। हर दिन प्रदेशभर के स्कूली बच्चों व खिलाड़ियों को आमंत्रित किया जाएगा, ताकि उनका खेलों के प्रति रुझान बढ़े।(साभार एजेंसी)