प्रदेश की राजधानी देहरादून के FRI (फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट) में 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के और केंद्रीय गृह मंत्री अमित के अलावा अबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपति भी पहुंच रहे है, इस समिट को लेकर पुलिस-प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के पुख्त इंतजाम किए है। वहीं वीवीआईपीयों की सुरक्षा को देखते हुए शहर में रूट भी डायवर्ट किया गया है। साथ ही 650 पुलिस अधिकारियों की तैनाती के साथ चार कंपनी PAC (प्रादेशिक आर्म्ड कांस्टेबुलरी) भी तैनात की गई है। रूट प्लान की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि सभी डेलीगेट्स के वाहनों को एंट्री कौलागढ़ गेट से होगी, वहीं से उन्हें रॉय रोड से हार्ट रोड पर पर ड्राप किया जाएगा।
बाबू और ट्रैवर गेट से होगी मेहमानों के वाहनों की एंट्री |
*डेलीगेट्स के वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था भी वहीं की गई है। डेलीगेट्स की वापसी भी इसी मार्ग से होगी। मीडिया और वीआईपी के वाहनों ट्रैवर गेट से भेजा जाएगा। वहीं से उन्हें कार्यक्रम स्थल तक भेजा जाएगा। उनकी वापसी भी इसी मार्ग से होगी। बता दे कार्यक्रम में शामिल होने वाले मेहमानों के वाहनों की एंट्री बाबू और ट्रैवर गेट से होगी। ड्यूटी में लगे कर्मचारी भी इन्हीं दोनों गेट से एंट्री करेंगे और निर्धारित पार्किंग स्थलों पर वाहनों को पार्क कर अपने- अपने ड्यूटी प्वाईंट पर पहुंचेंगे। बस में आने वाले नागरिक बाबू गेट पर ड्राप कर बस को बसंत विहार स्थित निर्धारित 30 बीघा पार्किंग स्थल में पार्क करेंगे।