(देहरादून)26जनवरी,2025.
उत्तराखंड में निकाय चुनाव में ऋषिकेश नगर निगम चुनाव में इतिहास बना है. यहां वार्ड नंबर 31 से 22 वर्षीय मुस्कान ने जीत हसिल की है. मुस्कान उत्तराखंड की सबसे कम उम्र की निर्दलीय महिला पार्षद बनी हैं.
ऋषिकेश श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में एमए की पढ़ाई कर रहीं मुस्कान ने भाजपा और कांग्रेस के धुरंधरों को पछाड़ते हुए निर्दलीय मैदान में उतरकर जीत हासिल की है. मुस्कान ने 28 वोटों से विजय हासिल की. जीत के बाद मुस्कान ने अपनी वार्ड की जनता का आभार जताया।
मुस्कान ने कहा कि वो एक युवा प्रत्याशी हैं, जिसके कारण जनता ने उन्हें चुना है. उन्हें युवाओं का साथ मिला है. ये जीत क्षेत्र के विकास को ध्यान में रखकर मिली है, इसलिए ही जनता ने उनको चुनकर भेजा है और वो अपने कार्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.
इससे पहले मुस्कान ऋषिकेश श्रीदेव सुमन विश्वविद्यालय में चुनाव की तैयारी कर रही थीं लेकिन छात्रसंघ चुनाव कैंसिल होने की वजह से वो कॉलेज का चुनाव नहीं लड़ पाई. अब मुस्कान पार्षद बन गई हैं. बता दें कि, उत्तराखंड के किसी भी नगर निगम चुनाव में आज तक 22 वर्षीय निर्दलीय महिला पार्षद ने चुनाव नहीं जीता है.यह जीत हासिल करने के बाद मुस्कान का नाम इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है.(साभार एजेंसी)