(देहरादून) 19जनवरी,2025.
38वें नेशनल गेम्स के आयोजन से पहले उत्तराखंड को बड़ा झटका लगा है. रेस वॉक इवेंट को कैंसिल कर दिया गया है. यह वही प्रतियोगिता है जिसमें उत्तराखंड का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहता है. इसी खेल में हाल में दो खिलाड़ी ओलंपिक गए थे और पिछले नेशनल गेम्स में भी गोल्ड मेडल आया था.
उत्तराखंड में 28 जनवरी से शुरू होने जा रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों से पहले उत्तराखंड के खेल प्रेमियों को निराश करने वाली खबर आई है. दरअसल, 38वें राष्ट्रीय खेलों के लिए होने वाले एथलेटिक्स इवेंट में रेस वॉक इवेंट को रद्द कर दिया गया है. ये वही रेस वॉक इवेंट है. जिसमें उत्तराखंड के गोल्ड मेडलिस्ट सूरज पंवार और मानसी नेगी जैसे खिलाड़ी खेलते हैं.
यही नहीं, उत्तराखंड का यदि सबसे सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किसी खेल में है तो रेस वॉक ही है. आपको बता दें कि, रेस वॉक में ही पिछले गोवा नेशनल गेम्स में उत्तराखंड के सूरज पंवार को गोल्ड मेडल हासिल हुआ था. इससे पहले गुजरात में हुए नेशनल गेम्स में इसी वॉक में उत्तराखंड के तीन खिलाड़ी सूरज कुमार, मानसी नेगी और रेशमा ने मेडल जीते थे.
अगस्त में हुए पेरिस ओलंपिक में उत्तराखंड से सूरज पंवार और परमजीत वॉक केवल इसी एथलेटिक इवेंट में ही तीन खिलाड़ी ओलंपिक गए थे. इसके अलावा एक और खिलाड़ी अंकित ध्यानी भी 5000 मीटर की दौड़ में ओलंपिक गए थे.(साभार एजेंसी)