एसपी रुद्रप्रयाग अक्षय प्रहलाद कोंडे के निर्देशन में जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा आमजनमानस को महिला अपराध, साइबर अपराध जैसे आदि विभिन्न विषयों पर जागरुक किये जाने हेतु जागरुकता अभियान चलाया हुआ है।
इसी क्रम में थाना गुप्तकाशी से उपनिरीक्षक सुरेश कुमार सिंह, अपर उपनिरीक्षक ऊषा ध्यानी तथा अपर उपनिरीक्षक अनिल कुमार द्वारा वन स्टॉप सेन्टर, बाल कल्याण अधिकारी तथा चाइल्ड हेल्प लाइन के अधिकारियों के साथ दूरस्थ राजकीय इण्टर कॉलेज घंघासू बांगर में पहुंचकर छात्र-छात्राओं को बाल एवं महिला अपराध, साइबर अपराध तथा यातायात के नियमों के पालन किये जाने सम्बन्ध में जानकारी दी गयी साथ ही नाबालिग की शादी कराने पर अपराध के सम्बन्ध में तथा बालकों एवं महिला सम्बन्धी अपराध व हैल्प लाइन नम्बर (1098) की जानकारी देते हुये वर्तमान समय में चले आ रहे विभिन्न प्रकार के साइबर अपराध उनसे बचाव तथा साइबर हेल्प लाइन नम्बर (1930) की जानकारी दी गई साथ ही नये कानून के सम्बन्ध में जानकारी देकर सभी को जागरुक किया गया।