(पिथौरागढ़)21दिसम्बर,2024.
उत्तराखंड के सीमांत जिले पिथौरागढ़ से बड़ी खबर सामने आई है। यहां शनिवार सुबह 9 बजे करीब धारचूला-तवाघाट नेशनल हाईवे के चेतुलधार के पास भारी भूस्खलन हुआ है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। भूस्खलन की घटना तवाघाट इलाके में हुई है। वीडियो में भूस्खलन के बाद उठा धूल का गुबार साफ दिख रहा है। पहाड़ी दरकने से हाईवे बंद हो गया है। इसके बाद दोनों ओर दर्जनों वाहन फंस गए है। बताया जा रहा है कि तवाघाट इलाके में नेशनल हाईवे पर काम चल रहा था, तभी अचानक से पहाड़ी का बड़ा हिस्सा दरक गया।
प्राप्त हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि कैसे चंद सेकेंड में पूरी पहाड़ी दरक गई और चारों तरफ धूल का गुबार हो गया। गनीमत रही कि जिस समय पहाड़ी दरकी उस दौरान कोई भी वाहन यहां से नहीं गुजर रहा था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से वैकल्पिक मार्ग से आने-जाने की अपील की है। BRO (बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन) हाईवे को खोलने का प्रयास कर रहा है, लेकिन अभी तक भी मार्ग नहीं खुला है। एसडीएम मंजीत सिंह और पुलिस की टीम मौके पर निरीक्षण के लिए पहुंची है(साभार एजेंसी)