(देहरादून)18अगस्त,2024.
एजेंसी से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगले दो तीन दिन मौसम खराब ही रहेगा। मौसम विभाग ने संवदेनशील इलाकों में जाने से बचने की सलाह दी है।
उत्तराखंड प्रदेश के पर्वतीय जिलों में रविवार को भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून समेत उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में तेज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है, जबकि अन्य जिलों में भी कई दौर की तेज बारिश होने की संभावना है।(साभार एजेंसी)