(मुरादाबादUP)03अगस्त,2024.
एजेंसी के माध्यम से प्राप्त समाचार के अनुसार,रेल मंडल में आने वाला उत्तराखंड का छोटा सा स्टेशन हर्रावाला जल्द ही मुख्य स्टेशनों की सूची में होगा। अगले साल के अंत तक यहां से 24 कोच की ट्रेन चलाने की तैयारी है। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल प्रोजेक्ट के तहत तैयार हो रहे इस स्टेशन का डीआरएम राजकुमार सिंह ने जायजा लिया।
उन्होंने स्टेशन पर चल रहे निर्माण कार्य की समीक्षा की। इंजीनियरों से बात कर तय समय में काम पूरा करने के निर्देश दिए। डीआरएम, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता व अन्य अधिकारियों के साथ कांवड़ मेले को देखते हुए हरिद्वार, देहरादून व ऋषिकेश आदि स्टेशनों के मुआयने पर निकले थे।
हर्रावाला में भी उन्होंने भविष्य के प्रोजेक्ट पर चर्चा की। सीनियर डीसीएम ने बताया कि फिलहाल देहरादून से 18 कोच की ट्रेनों का संचालन होता है। पर्वतीय इलाके में होने के कारण इस स्टेशन से 24 कोच की ट्रेन चलाना संभव नहीं है, जबकि हर्रावाला में जमीन कुछ हद तक समतल है, यहां से लंबी ट्रेन चलाई जा सकती है। भविष्य में अधिकतर मुख्य ट्रेनों का संचालन हर्रावाला से होगा।
देहरादून स्टेशन के विकास के लिए बनाई कमेटी
निरीक्षण के दौरान डीआरएम ने देहरादून रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं को विकसित करने के लिए स्टेशन स्तर पर कमेटी के गठन के आदेश दिए। एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट मंडल कार्यालय भेजने के निर्देश दिए। उन्होंने हरिद्वार व ऋषिकेश स्टेशनों पर भीड़ प्रबंधन व कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए व्यवस्थाएं बनाने को भी कहा। इस मौके पर सीनियर डीएसटीई (सी) अक्षय कुमार, आरपीएफ कमांडेंट शानमुग वडिवेल एस, डीईएन पीयूष पाठक आदि अधिकारी मौजूद रहे।(साभार अ.उ.एजेंसी)