मुख्यमंत्री ने किया 46करोड़ की परियोजना का शिलान्यास व लोकार्पण

Uttarakhand News

(देहरादून)09दिसंबर,2025.

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने आज देहरादून नगर निगम के 27वें स्थापना दिवस समारोह में प्रतिभाग करते हुए लगभग ₹46 करोड़ की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते 27 वर्षों में देहरादून नगर निगम ने नागरिक सुविधाओं के विस्तार और आधुनिक शहरी प्रबंधन के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं तथा देहरादून को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित नगर के रूप में विकसित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा कि नगर निगम स्थापना दिवस का यह अवसर उपलब्धियों के उत्सव के साथ-साथ भविष्य की चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए विकास के सपनों को धरातल पर उतारने का भी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास और समृद्धि के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है तथा अमृत योजना, स्मार्ट सिटी मिशन सहित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से शहरी विकास को नई दिशा मिली है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य सरकार देहरादून को आधुनिक और विकसित शहर बनाने की प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत शहर में ठोस कचरा प्रबंधन और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है, वहीं
स्मार्ट सिटी मिशन, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अमृत मिशन, ओडीएफ अभियान और लीगेसी वेस्ट प्रबंधन के माध्यम से नागरिकों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं।

उन्होंने बताया कि देहरादून को आधुनिक शहर के रूप में विकसित करने के लिए ₹14 सौ करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य किया जा रहा है।
शहर में कचरा प्रबंधन को आधुनिक स्वरूप देने के लिए mechanized transfer station का निर्माण एवं कूड़ा वाहनों की Real-Time Monitoring के लिए ICCC की स्थापना की गई है।हरित व स्वास्थ्यप्रद देहरादून के लिए 35 पार्कों का निर्माण पूरा किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार केदारपुरम में योगा थीम पर आधारित शहर के सबसे बड़े पार्क का निर्माण करा रही है।साथ ही वीर बलिदानियों की स्मृति में विशेष स्मृति पार्कों के माध्यम से 50 हजार वर्ग मीटर से अधिक हरित क्षेत्र विकसित किया जा रहा है।
‘Renew Rispana’ अभियान के माध्यम से शहर की नदियों को पुनर्जीवित करने का प्रयास जारी है।

शहर में पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए 30 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जा रहा है तथा निजी इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 11 स्थानों पर चार्जिंग स्टेशन स्थापित किए गए हैं।केंद्र सरकार के National Clean Air Programme के अंतर्गत स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देहरादून ने देशभर में 19वाँ स्थान प्राप्त किया है, जबकि राष्ट्रीय स्वच्छता रैंकिंग में इस वर्ष 62वाँ स्थान हासिल कर उल्लेखनीय सुधार किया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रैफिक दबाव कम करने के लिए विभिन्न स्थानों पर भूमिगत पार्किंग निर्माण किया जा रहा है और रिस्पना व बिंदाल नदियों के ऊपर Elevated Road निर्माण की योजना भी तैयार की जा रही है।इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले नगर निगम कर्मचारियों को सम्मानित भी किया गया।

कार्यक्रम में मेयर श्री सौरभ थपलियाल ने कहा कि देहरादून को आधुनिक और पर्यावरण अनुकूल शहर के रूप में विकसित करने का निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

आयोजन में कैबिनेट मंत्री श्री सुबोध उनियाल, विधायक श्री खजान दास, श्री विनोद चमोली, श्री उमेश शर्मा काऊ, नगरायुक्त श्रीमती नमामि बंसल सहित अधिकारी एवं पार्षद उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *