14 जनवरी से 22 जनवरी के मध्य उत्तराखंड में ‘सांस्कृतिक उत्सव’ मनाया जाएगा

Uttarakhand News

(देहरादून ) 09 जनवरी,2024.मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा दिनांक 14 जनवरी 2024 उत्तरायणी पर्व से लेकर 22 जनवरी 2024 को श्री अयोध्या धाम में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक देवभूमि उत्तराखंड में सांस्कृतिक उत्सव मनाए जाने के निर्देश दिए गए हैं ‌।

उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत पर आधारित लोक पर्व उत्तरायण प्रत्येक वर्ष पूरे प्रदेश भर में हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है। देव भूमि उत्तराखंड अपनी समृद्धि सांस्कृतिक विरासत एवं धार्मिक आस्था के लिए ख्यातिलब्ध है। यहां आयोजित होने वाले पारंपरिक एवं पौराणिक मेल उत्सवों एवं पर्वों को एक उत्सव के रूप में मनाए जाने का प्रचलन रहा है जो हमारी वैभवशाली परंपराओं का भी प्रतीक है जिसे संजोए रखना प्रत्येक उत्तराखंडी जनमानस का कर्तव्य है ।इन्हीं उद्देश्यों को सजाए रखना की दृष्टिगत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा उत्तराखंड की समृद्ध लोक सांस्कृतिक विरासत के प्रतीक पारंपरिक एवं उत्तरायण के आयोजन की तिथि 14 जनवरी 2024 से अयोध्या में श्री राम मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तिथि 22 जनवरी 2024 तक पूरे प्रदेश भर में सांस्कृतिक उत्सव मनाया जाने का निर्णय लिया गया है।

प्रदेश में सभी मठ /मंदिर, देवालयों समस्त नदी किनारे स्थित स्नान घाटों में विशेष स्वच्छता अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए गए हैं ‌।
सभी नगरीय निकायों, जिला पंचायत विकास खंडों, ग्राम पंचायतों सहित सामाजिक संगठनों, स्वयं सहायता समूहों , महिला मंगल दलों ,युवक मंगल दलों तथा विद्यालयों महाविद्यालयों द्वारा प्रतिभा एवं जन सहभागिता सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं ।

यह भी निर्देश दिए गए हैं की प्रदेश के प्रमुख मंदिरों देवालयों एवं घाटों पर जन सहभागिता से दीपोत्सव एवं आरती का आयोजन कराया जाएं तथा मंदिरों/ देवालयों एवं धार्मिक स्थलों पर रामचरितमानस पाठ, भजन कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *