( देहरादून )29अगस्त,2025.
जन संघर्ष मोर्चा टीम के अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ग्राम कुंजा ग्रांट पहुंचे, जहां ग्रामीणों द्वारा नशाखोरी और तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे जन जागरण अभियान व ‘जागते रहो’ मिशन का जायजा लिया। नेगी ने पहचान छिपाकर गांव का भ्रमण किया और ग्रामीणों की मुस्तैदी देख संतोष प्रकट करते हुए उनकी सराहना की।
नेगी ने कहा कि वर्षों से ग्राम कुंजा ग्रांट नशा तस्करों और नशाखोरी का गढ़ बन चुका था। पुलिस भी इस कारोबार को रोकने में नाकाम रही, जिसके चलते ग्रामीणों ने खुद मोर्चा संभालकर इस जहरीले व्यापार के खिलाफ बिगुल फूंका। नशे के कारण युवाओं के साथ-साथ महिलाएं भी प्रभावित हो चुकी थीं और युवा पीढ़ी बर्बादी की कगार पर पहुंच गई थी।
मोर्चा अध्यक्ष ने ग्रामीणों के साथ गली-मोहल्लों में नशे के दुष्परिणामों को लेकर जन जागरण अभियान चलाया और अपील की कि अन्य गांव भी इसी तर्ज पर नशा तस्करी के खिलाफ व्यापक अभियान छेड़ें।
मोर्चा ने आश्वस्त किया कि जल्द ही इस मुहिम से जुड़े ग्रामीण वॉलिंटियर्स को पुलिस द्वारा सम्मानित कराने की दिशा में पहल की जाएगी।
अभियान में मोर्चा महासचिव आकाश पंवार, समाजसेवी हाजी आरिफ, प्रधान मुसव्वर अली, हाजी असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, नसीम, वाजिद, असलम खान, सलीम, इकराम, आसिफ, मोहम्मद, अहमद हसन, फरमान, राकिब, साजिद, हुसैन, मोईन, परवेज, सफीक, अफजाल, नफीस आदि मौजूद रहे।
