(देहरादून )05अगस्त,2025.
शासन से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद उत्तराकाशी के विकासखण्ड भटवाड़ी के ग्राम धराली क्षेत्र में दिनांक 05-08-2025 को बादल फटने से आई प्राकृतिक आपदा के दृष्टिगत आपदा प्रभावित क्षेत्र में बचाव एवं राहत कार्यों में जिला प्रशासन के साथ समन्यवय स्थापित करने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को तात्कालिक प्रभाव से अग्रिम आदेशों तक जनपद उत्तरकाशी में तैनात किया गया है:-
1-श्री प्रदीप राय
2-श्री अमित श्रीवास्तव प्रथम
3-श्री सुरजीत सिंह पंवार
जानकारी में बताया गया है कि उक्त तीनों अधिकारी आयुक्त-गढ़वाल एवं पुलिस महानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र के नियन्त्रण एवं दिशा-निर्देशों में कार्य करेंगे। बता दें कि उक्त अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे तत्काल जनपद उत्तरकाशी के लिये प्रस्थान करेंगे।