पुलिस व STF का संयुक्त आपरेशन:अवैध कैसिनो का भंडाफोड़

Uttarakhand News

( देहरादून )03अगस्त,2025.

देहरादून पुलिस और एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) की संयुक्त टीम ने सलियावाला क्षेत्र के जंगलों के मध्य स्थित एक मकान में संचालित हो रहे अवैध कैसिनो का भंडाफोड़ कर बड़ी सफलता हासिल की है। इस कार्रवाई में पुलिस ने 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1900 कैसिनो कॉइन, ₹89,700 नगद और 12 मोबाइल फोन बरामद किए हैं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून और एसटीएफ को एक गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि ग्राम सलियावाला में जंगलों के बीच एक मकान में अवैध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इस पर तत्काल प्रभावी कार्रवाई हेतु क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर के नेतृत्व में एक संयुक्त टीम गठित की गई, जिसमें थाना प्रेमनगर और एसटीएफ के अधिकारी सम्मिलित थे।

गठित टीम ने दिनांक 02 से 03 अगस्त 2025 की रात दबिश देकर मौके पर छापेमारी की। टीम को मकान के एक बड़े हॉल में कैसिनो चलता हुआ मिला, जहां उपस्थित लोग हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे थे। पुलिस ने तत्काल सभी 12 व्यक्तियों को मौके पर गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में पता चला कि दिल्ली से आए हुए कई अभियुक्त पहली बार देहरादून आए थे और उन्होंने स्थानीय संपर्कों के माध्यम से इस अवैध कैसिनो में जुआ खेलने की योजना बनाई थी। अभियुक्तों ने यह भी बताया कि वे अक्सर अलग-अलग राज्यों में कैसिनो जुए के लिए यात्रा करते हैं। जुए में लेन-देन एक व्यक्ति की ज़िम्मेदारी पर होता है और जीतने वाले को वहीं भुगतान किया जाता है।

पुलिस के अनुसार, जुआ शुरू ही हुआ था कि तभी दबिश दी गई, जिससे सभी अभियुक्त रंगे हाथों पकड़े गए। इस दौरान एक आरोपी विक्रम शाह मौके से फरार हो गया, जिसके विरुद्ध आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों में शामिल हैं:

शशांक गुप्ता (मकान मालिक), निवासी गुड़गांव, हरियाणा
निखिल, निवासी मंगोलपुरी, दिल्ली
गौरव मग्गो, निवासी रमेश नगर, दिल्ली
हिमांशु अरोड़ा, निवासी अशोक नगर, दिल्ली
उमेश रावत, निवासी प्रेमनगर, देहरादून
चन्द्रशेखर, निवासी विकासनगर, देहरादून
जतिन राणा, निवासी त्यूणी, देहरादून
मनोहर सिंह चौहान, निवासी कैरोड, त्यूणी, देहरादून
चरण सिंह चौहान, निवासी चकराता, देहरादून
विनोद, निवासी पुरोला, उत्तरकाशी
जीवन शर्मा, निवासी गांधी रोड, देहरादून
केशव उर्फ बबलू सिंह धामी, निवासी दार्चुला, नेपाल

प्रकाश में आए फरार अभियुक्त का नाम:

विक्रम शाह, निवासी विकासनगर, देहरादून
पुलिस द्वारा की गई बरामदगी में शामिल हैं:

1900 कैसिनो कॉइन
₹89,700 नगद
12 मोबाइल फोन
एक वाहन (कार – Venue)
पुलिस टीम थाना प्रेमनगर:थाना प्रेमनगर की ओर से इस कार्रवाई में क्षेत्राधिकारी प्रेमनगर श्रीमती रीना राठौर ने नेतृत्व किया। उनके साथ थानाध्यक्ष प्रेमनगर उप निरीक्षक कुन्दन राम मौजूद रहे। चौकी झाझरा के प्रभारी उप निरीक्षक अमित शर्मा और चौकी विधोली के प्रभारी उप निरीक्षक प्रवीण सैनी भी इस ऑपरेशन में शामिल थे। इसके अतिरिक्त हेड कांस्टेबल परमिंदर, कांस्टेबल श्रीकांत मलिक, कैलाश, वीरेंद्र भंडारी और राकेश कुमार ने भी संयुक्त रूप से दबिश में भाग लिया।

पुलिस टीम एसटीएफ : एसटीएफ की टीम में निरीक्षक विपिन बहुगुणा और निरीक्षक यादवेंद्र बजवा मुख्य रूप से शामिल थे। इनके साथ एएसआई योगेंद्र चौहान और एएसआई संजय मल्होत्रा ने भी सक्रिय भागीदारी निभाई। हेड कांस्टेबल विजेंद्र चौहान और कांस्टेबल वीरेंद्र राणा ने टीम के अन्य सदस्यों के साथ मिलकर अभियान को सफलतापूर्वक अंजाम दिया।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई की सराहना करते हुए इसे

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *