(देहरादून )21जुलाई,2025.
उत्तराखंड राज्य में आयोजित होने वाले पंचायत चुनाव को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। चुनाव के दौरान मौसम एक बड़ी चुनौती है, जिसे लेकर निर्वाचन आयोग ने बड़ी जानकारी दी है ।
मौसम की वजह से अगर किसी मतदान केंद्र पर चुनाव नहीं हो सकेगा तो आयोग पुनर्मतदान कराएगा। जिस मतदान केंद्र पर 24 जुलाई को चुनाव नहीं हो पायेगा, उनका चुनाव 28 जुलाई को होगा। जिस मतदान केंद्र पर दूसरे चरण 28 जुलाई को चुनाव नहीं हो सकेगा, उनका मतदान 30 जुलाई को होगा।(साभार एजेंसी)