(देहरादून ) 18जुलाई,2025.
देहरादून का जौलीग्रांट एयरपोर्ट जल्द ही एशिया के सबसे बड़े जेवर एयरपोर्ट (नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट) और नवी मुंबई एयरपोर्ट से हवाई मार्ग से जुड़ने जा रहा है। इसके साथ ही, पहली बार एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून से बेंगलुरु, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए 180 सीटर विमानों के साथ अपनी उड़ानें शुरू करेगी। आगामी विंटर शेड्यूल (अक्टूबर 2025) के लिए विमानन कंपनियों ने भारतीय हवाई अड्डा प्राधिकरण (एएआई) को आवेदन भेजा है। विमानन कंपनी इंडिगो जेवर एयरपोर्ट के लिए पहली बार 180 सीटर विमान से उड़ान शुरू करेगी, जबकि एयर इंडिया एक्सप्रेस देहरादून से बेंगलुरु, अहमदाबाद और नवी मुंबई के लिए अपनी सेवाएँ शुरू करेगी। इन उड़ानों को नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से मंजूरी मिलने के बाद टिकट बिक्री और स्टाफ की व्यवस्था शुरू होगी।
वर्तमान में देहरादून एयरपोर्ट से इंडिगो, एयर इंडिया, स्पाइसजेट और एलायंस एयर प्रतिदिन 12 से अधिक उड़ानें संचालित कर रही हैं। एयर इंडिया एक्सप्रेस पाँचवीं कंपनी होगी, जो देहरादून से उड़ानें शुरू करेगी। बेंगलुरु और अहमदाबाद के लिए पहले से उड़ानें संचालित हो रही हैं, लेकिन जेवर और नवी मुंबई के लिए यह पहली कनेक्टिविटी होगी। जेवर एयरपोर्ट से 29 सितंबर और नवी मुंबई एयरपोर्ट से 30 सितंबर 2025 को उड़ानें शुरू होने की योजना है। दोनों एयरपोर्ट पहले घरेलू और बाद में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए तैयार किए जाएंगे। इससे देहरादून का हवाई संपर्क और सशक्त होगा, साथ ही दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर बोझ कम होने की संभावना है। एयरपोर्ट निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया, “इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की नई उड़ानें देहरादून को जेवर और नवी मुंबई जैसे नए शहरों से जोड़ेंगी। एएआई को आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, और मंजूरी के बाद उड़ानें शुरू होंगी।” इस विस्तार से देहरादून के यात्रियों को नए गंतव्यों तक पहुँचने में सुविधा होगी और क्षेत्रीय हवाई यातायात में वृद्धि होगी।