पौड़ी के “साधना स्वायत्त सहकारिता” को पीएम मोदी करेंगे सम्मानित

Uttarakhand News

(देहरादून )05जुलाई2025.

जिला मुख्यालय पौड़ी के साधना स्वायत्त सहकारिता को आत्मनिर्भर संगठन पुरस्कार – 2024 से सम्मानित किया जाएगा। इस साल के स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी साधना स्वायत्त को सम्मानित करेंगे। साधना स्वायत्त सहकारिता ने यह सिद्ध कर दिया है कि दृढ़ इच्छाशक्ति, सही दिशा, सहयोगी साथ हो तो विकास व परिवर्तन होना तय है।

पौड़ी ब्लॉक के समीप संचाजिल हो रहे साधना स्वायत्त सहकारिता और दीदी कैफे काफी प्रचलित हो गया है। ग्रामीण महिलाओं ने स्वयं को सशक्त बनाते हुए आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की है। कैफे में समूह की महिलाएं स्थानीय लोगों और पर्यटकों को पारंपरिक पहाड़ी व्यंजनों को परोसती हैं। इससे महिला समूह को एक नया स्वरोजगार प्राप्त हुआ है।

आजीविका संवर्द्धन के नई दिशा प्रदान की:
कैफे को एनआरएलएम एवं सहयोगी संस्था हिमोथान सोसाइटी, टाटा ट्रस्ट्स के संयुक्त प्रयासों से वर्ष 2021 में स्थापित किया गया। विकासखंड पौड़ी में छह क्लस्टर लेवल फेडरेशन का गठन किया गया। इन्हीं में से एक साधना स्वायत्त सहकारिता जिसने आजीविका संवर्द्धन के नई दिशा प्रदान की।

सहकारिता के माध्यम से फेडरेशन की 206 महिलाएं प्रतिदिन दूध संग्रहण कर डेयरी यूनिट का भी संचालन कर रही हैं। बताया कि कैफे यूनिट के संचालन से वर्ष 2023 से अब तक 9 लाख रुपये की आय हुई जिसमें 3.20 लाख का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ। साधना स्वायत्त सहकारिता की अध्यक्ष मंजू देवी ने बताया कि इस पुरस्कार के लिए चयनित होने पर पूरी टीम ने लगन और मेहनत से कार्य किया। उन्होंने विभागीय मार्गदर्शन और सहायता के लिए उनका आभार जताया(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *