( देहरादून )02जुलाई,2025.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड सचिवालय देहरादून में राज्य मंत्रिमंडल की बैठक आयोजित की गई।
उक्त बैठक में रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ाने को कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। ए श्रेणी के कोकून का मूल्य 400 रुपये से बढ़ाकर 440 रुपये किया गया है। आपदा से निपटने के लिए कैबिनेट के समक्ष प्रस्तुतिकरण दिया गया गया।
बुधवार को हुए उत्तराखंड राज्य मंत्रिमंडल की बैठक में रेशम कोकून के न्यूनतम समर्थन मूल्य में बढ़ोत्तरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। अब ए श्रेणी की कोकून की कीमत 440 की गई है। इसी तरह बी ग्रेड के कोकून की कीमत 370 से बढ़ाकर 395 रुपए प्रति किलो, सी ग्रेड की क़ीमत 280 से 290 रुपए औऱ डी ग्रेड के कोकून की क़ीमत 230 से बढ़ाकर 240 रुपये प्रति किलो की गई है।
कैबिनेट की बैठक में केवल यही प्रस्ताव आया था। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से राज्य में आपदा से निबटने को लेकर उठाए गए कदमों को लेकर प्रस्तुतिकरण भी दिया गया।(साभार एजेंसी)