6 दिन तक पूरे उत्तराखंड में होगी बारिश,मौसम विभाग ने जारी किया औरेंज अलर्ट

Uttarakhand News

(देहरादून)01मई,2025.

उत्तराखंड पर अगले 6 दिन तक बादल मेहरबान रहने वाले हैं. मौसम विभाग ने आज गुरुवार 1 मई से 6 मई तक का जो मौसम का अलर्ट जारी किया है, उसके अनुसार प्रदेश के सभी 13 जिलों में पूरे 6 दिन बारिश होगी. 5 और 6 मई को बारिश का ज्यादा जगहों पर असर रहेगा.

आज से 6 दिवसीय बरसात शुरू: मौसम विभाग के अनुसार आज पहली मई को प्रदेश के 9 जिलों में कुछ जगह हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 4 जिलों में अनेक जगह हल्की से मध्यम बारिश होगी. 2 मई के लिए जो मौसम का अनुमान जारी किया गया है उसके अनुसार 7 जिलों में कुछ जगहों पर हल्की और मध्यम बारिश होगी. 6 जिलों में कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश होने का अनुमान है.

5 और 6 मई को ज्यादा बारिश होगी: 3 मई को 5 जिलों में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है. 8 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. 4 मई को मौसम का पैटर्न 3 मई वाला ही रहेगा. यानी 5 जिलों में अनेक जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी तो 8 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. 5 और 6 मई को मौसम ज्यादा बिगड़ा रहेगा.

लोगों से सावधानी बरतने की अपील: 5 मई को 11 जिलों में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान है. 2 जिलों में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होगी. बारिश का यही पैटर्न 6 मई को भी रहेगा. बारिश के साथ बादल गरजने और बिजली चमकने का भी अनुमान है. इस दौरान तेज अंधड़ भी आ सकता है. ऐसे में लोगों से सुरक्षित रहने की अपील की गई है. बारिश के दौरान हाईवे और संपर्क मार्गों में सावधानी से यात्रा करने को कहा गया है. ऊपरी इलाकों में तेज बारिश होने से नदी नालों और गदेरों में अचानक पानी बढ़ सकता है। साथ ही लैंडस्लाइड का खतरा भी हो सकता है(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *