चारधाम यात्रा के लिए तैयार परिवहन विभाग,चलाई जाएंगी 125 रोडवेज बसें

Uttarakhand News

(देहरादून)30मार्च,2025.

चारधाम में उत्तराखंड परिवहन विभाग भी यात्रियों को सुविधा मुहैया कराने में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे में उत्तराखंड परिवहन विभाग ने परिवहन निगम की 125 बसों को चारधाम यात्रा रूट पर तैनात करने का निर्णय लिया है, ताकि, चारधाम आने वाले यात्रियों को सहूलियत मिल सके। वहीं, दूसरी ओर ट्रैफिक व्यवस्थाओं को दुरुस्त किया जा रहा है। साथ ही सभी वाहन जो भी चारधाम यात्रा रूट पर संचालित होंगी, उन सभी वाहनों की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी भी परिवहन निगम के पास रहेगी।

30 अप्रैल से शुरू हो रही चारधाम यात्रा 2025: उत्तराखंड में चारधाम यात्रा 2025 आगामी 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही शुरू हो रही है।जिसके चलते चारधाम से संबंधित विभाग तैयारियों में जुटी हुई है।इसी कड़ी ने परिवहन विभाग भी तैयारियों में जुटा है. ताकि, चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं को परिवहन संबंधित दिक्कतों का सामना न करना पड़े।

चारधाम रूट पर चलाई जाएंगी 125 रोडवेज बसें:
आगामी चारधाम यात्रा के मद्देनजर परिवहन निगम 125 बसों को चारधाम यात्रा रूट पर संचालित करने का निर्णय लिया है।ऐसे में इन बसों का ग्रीन कार्ड बनाए जाने की प्रक्रिया भी तेज हो गई है।ताकि, इन बसों को यात्रा रूट पर संचालित किया जा सके।हालांकि, ये बसें कॉन्ट्रैक्ट कैरिज परमिट पर चलाई जाएंगी।(साभार एजेंसी)

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *