राज्यपाल ने “गवर्नर्स डिजिटल हब” परियोजनाओं की समीक्षा की

Uttarakhand News

(देहरादून)01दिसंबर,2025.

राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) ने आज राजभवन में तकनीकी नवाचारों से संबंधित चल रही विभिन्न परियोजनाओं की विस्तृत समीक्षा की। इस दौरान टीम द्वारा ‘‘गवर्नर्स डिजिटल हब’’ में शामिल की जा रही नई एप्लिकेशनों एवं विभिन्न पोर्टलों के निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी राज्यपाल को प्रस्तुत की गई।

बैठक में राज्यपाल ने सभी आईटी परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के स्पष्ट निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वदेशी तकनीक, नवाचार, स्टार्टअप और उद्यमिता के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत के निर्माण हेतु एक सशक्त और प्रभावी तकनीकी ढांचा तैयार करना समय की मांग है। इसी प्रयास में ‘‘डिजिटल हब’’ जैसे प्रकल्प महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।

राज्यपाल ने कहा कि राजभवन की मंशा नवीन तकनीक और युवा शक्ति के समन्वय के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के डिजिटल इंडिया अभियान को नई गति और ऊर्जा प्रदान करना है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि आज कोई भी क्षेत्र तकनीक से अछूता नहीं है, इसलिए समावेशी एवं सतत विकास के लिए तकनीकी सहभागिता अनिवार्य हो गई है।

राज्यपाल ने हाल ही में शुरू किए गए ‘‘उत्तराखण्ड ए.आई. मिशन–2025’’ को राज्य के लिए भविष्य निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि आधुनिक तकनीक को अपनाकर ही जन आकांक्षाओं और लक्ष्यों को प्रभावी रूप से पूरा किया जा सकता है।

बैठक के दौरान अपर सचिव श्रीमती रीना जोशी,वरिष्ठ प्रोग्रामर वी.एस. पुंडीर सहित राजभवन के अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *