(देहरादून)13अगस्त,2025.
पहाड़ में आकर अगर पर्यटकों को पहाड़ी कल्चर , संस्कृति और कला का दीदार न हुआ तो काहे की स्मार्ट सिटी , लिहाज़ा टूरिस्टों को एक अनोखा एहसास हो , देवभूमि की मिटटी में आने का आभास हो इसके लिये डीएम सविन बंसल ख़ास तैयारियों के साथ मिशन स्मार्ट सिटी को तेज़ी से कामयाब बना रहे हैं।
मसूरी रोड और शहर के दिल घंटाघर की रंगत आकर्षक करने के लिए जिला प्रशासन प्रमुख चौराहों को पहाड़ी शैली में आकर्षक स्वरूप देने के साथ यातायात को सुगम बनाने के लिए तेजी से कार्य कर रहा है। केवल तीन महीने में कुठालगेट, साईं मंदिर तिराहा और दिलाराम चौक का चौड़ीकरण, अतिरिक्त साइड रोड निर्माण व राउंड अबाउट तैयार किए गए हैं, जबकि ऐतिहासिक घंटाघर सौंदर्यीकरण के बाद दिल को लुभा रहा है।
डीएम सविन बंसल खुद कर रहे फील्ड में मॉनिटरिंग:
इन चौराहों पर गढ़वाल-कुमाऊं की पारंपरिक कला, राज्य की महान विभूतियों और आंदोलनकारियों की प्रतिमाओं के माध्यम से लोक संस्कृति का प्रदर्शन किया जा रहा है। कुठालगेट और साईं मंदिर तिराहे पर 10 मीटर चौड़ी दो अतिरिक्त मोटरेबल स्लिप रोड बनाकर यातायात व्यवस्था को और बेहतर किया गया है। स्मार्ट सिटी बजट से 10 करोड़ रुपये की व्यवस्था कर तीन वर्ष तक रखरखाव सहित निर्माण कार्य सुनिश्चित किया गया है।
कुठालगेट, दिलाराम चौक और घंटाघर का दिलकश हुआ नज़ारा
जिलाधिकारी सविन बंसल ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रथम चरण में चार प्रमुख चौराहों का आधुनिकीकरण किया जा रहा है। शहर के 11 प्रमुख जंक्शनों पर ट्रैफिक लाइट और पांच वर्षों में पहली बार पुलिस सीसीटीवी कैमरों का इंटीग्रेशन भी पूरा हो चुका है, जिससे यातायात की रीयल-टाइम मॉनिटरिंग संभव होगी।
बारिश के बीच निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह और स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अधिकारी मुआयना करने निकले । जिला प्रशासन ने आश्वस्त किया कि जल्द ही सभी कार्य पूर्ण कर दून शहर को सुरक्षित, सुगम और सांस्कृतिक रूप से और आकर्षक स्वरूप दिया जाएगा।