प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि:उत्तराखंड के 8.28 लाख किसानों को मिले ₹184.25 करोड़

Uttarakhand News

( देहरादून )02अगस्त,2025.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को वाराणसी से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त के तहत देशभर के 09 करोड़ 71 लाख से अधिक किसानों के खातों में 20,500 करोड़ रुपये से अधिक की धनराशि का डिजिटल हस्तांतरण किया। इस अवसर पर उत्तराखंड के 8,28,787 लाभार्थी किसान परिवारों को ₹184.25 करोड़ की राशि हस्तांतरित की गई।

मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित गढ़ीकैंट से इस कार्यक्रम में वर्चुअल रूप से भाग लिया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में किसानों के हित में उठाए जा रहे ऐतिहासिक कदमों की सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड में अब तक किसानों को ₹3300 करोड़ से अधिक की सहायता प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से प्राप्त हो चुकी है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) में वृद्धि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना जैसी पहलों ने देश के किसानों को सशक्त किया है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा किसानों को तीन लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण, फार्म मशीनरी बैंक योजना के तहत कृषि यंत्रों पर 80% तक सब्सिडी, मुफ्त सिंचाई सुविधा, पॉलीहाउस निर्माण के लिए 200 करोड़ रुपये का बजटीय प्रावधान जैसे कई कदम उठाए गए हैं।

श्री धामी ने बताया कि किसानों की आय में वृद्धि और कृषि क्षेत्र के विस्तार के लिए नई सेब नीति, कीवी नीति, स्टेट मिलेट मिशन और ड्रैगन फ्रूट नीति लागू की गई हैं, जिनके अंतर्गत किसानों को 80% तक की सब्सिडी मिल रही है। मुख्यमंत्री ने यह भी उल्लेख किया कि नीति आयोग द्वारा सतत विकास लक्ष्यों की दिशा में उत्तराखंड को देश में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

राज्य की अन्य प्रमुख उपलब्धियों में समान नागरिक संहिता (UCC) का क्रियान्वयन, नकल विरोधी कानून, धर्मांतरण विरोधी कानून, दंगारोधी कानून, ऑपरेशन कालनेमि और लैंड जिहाद के विरुद्ध कठोर कार्रवाई जैसे कदम शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने बताया कि पिछले एक वर्ष में बेरोजगारी दर में 4.4 प्रतिशत की कमी आई है और लगभग 24,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी गई है।

कृषि मंत्री श्री गणेश जोशी ने भी इस अवसर पर जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023-24 में उत्तराखंड को मिलेट सेक्टर में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला। जैविक कृषि और मृदा स्वास्थ्य योजना के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए भारत सरकार ने राज्य को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया। नैनीताल के कृषक हर्ष सिंह डंगवाल को जैविक इंडिया अवार्ड, उत्तरकाशी को लाल धान के लिए “एक जिला-एक उत्पाद” में द्वितीय स्थान तथा हरिद्वार व टिहरी जनपद को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ।

इस अवसर पर विधायक श्रीमती सविता कपूर, श्री बृज भूषण गैरोला, पूर्व सांसद श्री बलराज पासी, सचिव श्री एस.एन. पाण्डेय, महानिदेशक कृषि श्री रणवीर सिंह चौहान सहित प्रदेशभर से आए किसान उपस्थित रहे।

Share it

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *